REET Notification 2024

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति, पाठ्यक्रम परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया है।

Rajasthan Board of Secondary Education has announced the release of eligibility test and date of course examination on Wednesday.

करीब 12 लाख कैंडिडेट्स के आवेदन फार्म भरने की उम्मीद है।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 के लिए कैंडिडेट्स 16 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।

Candidates will be able to apply for Rajasthan Teacher Eligibility Test (REET)-2024 from December 16. For this, Rajasthan Board of Secondary Education had issued a notification on Wednesday itself.

ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

REET के लिए 16 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरना शुरू होंगे। लास्ट डेट 15 जनवरी है।आवेदन आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है।

परीक्षा पैटर्न

बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया- परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफटाइम रहेगी। पहली बार ओएमआर शीट में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी होगा। खाली छोड़ने पर नंबर भी कटेंगे।

Board Secretary Kailash Chand Sharma said – The validity of the candidates who pass the examination will be lifetime. For the first time, there will be 5 options in the OMR sheet and it will be necessary to answer every question. Marks will also be deducted if left blank.

रीट लेवल वन और टू के लिए अलग-अलग अप्लाई करने पर प्रत्येक के लिए 550 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं, दोनों के लिए एक साथ आवेदन करने पर 750 रुपए शुल्क लगेगा।

If you apply separately for Reit level one and two, you will have to pay a fee of Rs 550 each. At the same time, if applying for both together, a fee of Rs 750 will be charged.

ऐसा पहली बार-

पहली बार अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। हर सवाल का जवाब देना होगा। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा।

For the first time, candidates will be given five options in the OMR sheet instead of four. Every question will have to be answered. There will be five options for answering a question instead of four. In such a situation, if a candidate does not fill all four options, then he will have to fill the fifth option.

ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Failure to do so will result in negative marking and marks will be deducted. Along with this, if any candidate does not choose even one of the five options in answer to more than 10 percent of the questions, he will be disqualified.

पहली बार शामिल होंगे बीएड-डीएलएड फर्स्ट ईयर के छात्र

बोर्ड सचिव ने कहा कि पहली बार बीएड-डीएलएड फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी भी रीट में शामिल हो सकते हैं। अब तक रीट वही विद्यार्थी दे सकता था, जिसने या तो बीएड-डीएलएड पास कर ली हो या बीएड-डीएलएड के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो। लेकिन, ऐसा पहली बार होगा जब बीएड-डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे।

The Board Secretary said that for the first time, B.Ed-D.El.Ed first year students can also join REET. Till now, only those students who have passed B.Ed-D.El.Ed or studying in the final year of B.Ed-D.El.Ed could give REET. But, this will be the first time when B.Ed-D.El.Ed first year students will also be able to participate.

बता दें कि इस फैसले के बाद बीएड व डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश पाते ही विद्यार्थी रीट परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हो जाएगा। डिग्री पूरी होने के बाद जब भी अध्यापक भर्ती निकलेगी तो वह उसके लिए आवेदन कर सकेगा। लेकिन, अध्यापक भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि तक उसे अध्यापक बनने के लिए आवश्यक सारी क्वालिफिकेशन और एजुकेशन ले लेनी होगी।

2022 में 70 दिन तो 2021 में 229 दिन बाद एग्जाम

REET 2017 – 6 से 30 नवंबर 2017 तक आवेदन लिए। परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2018 को हुआ। परीक्षा का आयोजन आवेदन की अंतिम तिथि के 72 दिन बाद हुआ।

REET 2017 – Applications invited from 6th to 30th November 2017. The examination was conducted on 11 February 2018. The examination was conducted 72 days after the last date of application.

REET 2021

11 जनवरी से 8 फरवरी 2021 तक आवेदन लिए। परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को हुआ। पहले तो परीक्षा तिथि 25 अप्रैल घोषित की गई थी। लेकिन बाद में इसको स्थगित कर 26 सितंबर कर दिया गया था। परीक्षा का आयोजन आवेदन की अंतिम तिथि के 229 दिन बाद हुआ।

Applications were taken from 11 January to 8 February 2021. The examination was conducted on 26 September 2021. Earlier the exam date was declared as 25th April. But later it was postponed to 26 September. The examination was conducted 229 days after the last date of application.

REET 2022

आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से 13 मई 2022 तक चली। परीक्षा का आयोजन पहली बार दो दिन 23-24 जुलाई 2022 को हुआ। परीक्षा का आयोजन आवेदन की अंतिम तिथि से 70 दिन बाद हुआ।

The application process ran from 18 April to 13 May 2022. The examination was conducted for the first time over two days on 23-24 July 2022. The examination was conducted after 70 days from the last date of application.

REET 2024

16 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 15 जनवरी तक चलेगी। एग्जाम 27 फरवरी को होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट से एग्जाम डेट में 43 दिन का समय है। यह रीट में अब तक तैयारी के लिए सबसे कम समय है।

The application process will start from December 16, which will continue till January 15. The exam will be held on 27th February. There is 43 days time from the last date of application to the exam date. This is the shortest preparation time till date in REET.

क्या है रीट

रीट का पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है। जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित की जाती रही है।

The full name of REET is Rajasthan Teacher Eligibility Test. Which is the required eligibility test to become a teacher in government schools in Rajasthan. This examination has been conducted through the Board of Secondary Education of Ajmer.

रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया।

Candidates who qualify REET are given Rajasthan Teacher Eligibility Certificate. Earlier this certificate was valid for 3 years, but from the 2022 exam it was made lifelong.

2 पारी में होगा एग्जाम

दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम में होगा। पहली पारी में एग्जाम सुबह दस बजे से साढे़ 12 बजे तक होगा और दूसरी पारी में एग्जाम ढाई बजे से पांच बजे तक होगा।

डबल लॉक में रहेगे पेपर

परीक्षा के पेपर सेंटर के नजदीक ट्रेजरी में सुरक्षा गार्ड की मौजूद में डबल लॉक में रखे जाएंगे। जहां ट्रेजरी नहीं, वहां पर अस्थाई ट्रेजरी बनाई जाएगी।
परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर ही होगा। जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन होगा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नोडल ऑफिसर होंगे।

1 thought on “REET Notification 2024”

Leave a Reply to Prabhulal damor Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top