CET score card जारी

8.78 लाख अभ्यर्थी हुए पात्र; 11 भर्ती एग्जाम में शामिल हो सकेंगे कैंडिडेट

8.78 lakh candidates became eligible; Candidates will be able to appear in 11 recruitment exams

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को समान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 40% से ज्यादा अंक वाले 8 लाख 78 हजार 69 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं। और इसी के साथ कर्मचारी चयन बोर्ड ने पास हुए अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड भी जारी कर दिए हैं

Rajasthan Staff Selection Board released the Common Eligibility Test (CET) graduation level result on Wednesday. In this, 8 lakh 78 thousand 69 candidates with more than 40% marks have been declared eligible. And along with this, the Staff Selection Board has also released the score cards of the passed candidates.

ये अभ्यर्थी भविष्य में होने वाली ग्रेजुएशन लेवल की 11 भर्ती परीक्षाओं में CET graduation level के स्कोर के आधार पर आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailgetresultservlet पर जाकर अपना रिजल्ट हो स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

तथा समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल का स्कोरकार्ड आयोगक ऑफिशियल वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailgetresultservlet से देख सकते हैं

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- बोर्ड ने CET ग्रेजुएशन लेवल व CET सेकेंडरी लेवल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

Staff Selection Board Chairman Alok Raj said – The board has released the results of CET graduation level and CET secondary level.

समान पात्रता परीक्षा स्नातक लेवल में 11.64 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 27-28 सितंबर 2024 को CET ग्रेजुएशन लेवल का आयोजन किया था। इसमें 13 लाख 4 हजार 144 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 11 लाख 64 हजार 554 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे।

11.64 lakh candidates had given the exam in the Common Eligibility Test graduation level. Rajasthan Staff Selection Board had organized the CET graduation level on 27-28 September 2024. In this, 13 lakh 4 thousand 144 candidates had applied. Out of these, 11 lakh 64 thousand 554 candidates appeared in the examination.

इसी तरह, पिछले साल 22, 23 और 24 अक्टूबर को CET सेकेंडरी लेवल का आयोजन किया गया था। इसमें 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 15 लाख 41 हजार 310 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

Similarly, last year CET Secondary Level was conducted on October 22, 23 and 24. More than 18 lakh candidates had applied in this. 15 lakh 41 thousand 310 candidates had appeared in the examination.

CET 10+2 भर्ती स्तर परीक्षा रिजल्ट जारी

कुल आवेदन : 18 लाख 63 हजार 156

परीक्षा में बैठे : 15 लाख 41 हजार 601

पास हुए : 9 लाख 17 हजार 681

Pass : 59.5%

बता दें कि राजस्थान में ग्रेजुएशन लेवल के अभ्यर्थियों के लिए साल में एक बार समान पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की वैलिडिटी एक साल की होती थी।

Let us tell you that in Rajasthan, a similar eligibility test is organized once a year for graduation level candidates. The validity of the candidates who passed the examination was one year.

जिसे राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में 3 साल तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।
हालांकि यह फैसला मौजूदा परीक्षा पर लागू नहीं होगा। ऐसे में भविष्य में होने वाली सामान पात्रता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की वैलिडिटी 3 साल की होगी।

It has been decided to extend it for 3 years in the cabinet meeting of Rajasthan Government. However, this decision will not be applicable to the current examination. In such a situation, the validity of the candidates who pass the future eligibility test will be 3 years.

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा/CET (Gr. Level)-2024 का स्कोर कार्ड जारी, नीचे दिए गए लिंक से देखें अपना स्कोर कार्ड

https://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailgetresultservlet

💁🏻 प्रकिया :

  1. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने Appliction No. एवं DOB को भरकर “Get Result” पर क्लिक करें।
  2. फिर आपके ‘Registered’ Mobile No. पर आने वाले OTP को भरकर देखें अपना स्कोर कार्ड।

5 thoughts on “CET score card जारी”

Leave a Reply to Dilip Charpota Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top