राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर में स्टेनोग्राफर के 144 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी
उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Education Qualification : शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान और राजस्थान की लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
उम्मीदवारों ने O Level / COPA / Diploma / RSCIT Course किया हो।
Must have passed 12th from a recognized board and should have knowledge of writing Hindi in Devanagari script and knowledge of the local language of Rajasthan. Candidates must have done O Level / COPA / Diploma / RSCIT Course.
आयु सीमा : Age Limit
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है, आरक्षित कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
For this recruitment, the minimum age of the candidate has been fixed at 18 years and maximum age is 40 years, candidates coming from reserved category will be given relaxation in upper age as per rules. Age will be calculated keeping in mind the date of 1st January 2026.
ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी 2025 से 23 फरवरी 2025 रात्रि 12:00 बजे तक कर सकते हैं
आवेदन शुल्क : Application fees
जनरल, ओबीसी : 750 रुपए
ओबीसी एनसीएल, ईडब्ल्यूएस : 600 रुपए
एससी/ एसटी वर्ग को फीस के रूप में 450 रुपए का भुगतान करना होगा।
वेतन : Salary
उम्मीदवारों को 2 वर्ष के लिए प्रोबेशन ट्रेनी के पदों पर रहना होगा। इस दौरान उन्हें 23700 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
उसके बाद पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार पे स्केल 33800- 106700 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
Candidates will have to remain on the posts of Probation Trainee for 2 years. During this period he will get a salary of Rs 23700 per month. After that, according to Pay Matrix Level 10, salary will be given in pay scale Rs 33800- Rs 106700 per month.
Selection process : चयन प्रक्रिया
1, लिखित परीक्षा
2, अंग्रेजी और हिंदी शॉर्ट हैंड टेस्ट
3, कंप्यूटर टेस्ट
4, इंटरव्यू
5, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
6, मेडिकल टेस्ट
आवेदन करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in/ पर जाएं।
ऑनलाइन आवेदन’ लिंक पर क्लिक करे फॉर्म भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सब्मिट करें।