RPSC Letest Update

संबंधित विषय के अनुसार अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी चेक कर सकते हैं परीक्षा तिथि से 7 दिन पूर्व परीक्षा केंद्र की जानकारी जारी कर दिया जाएगा जिला लोकेशन जानने के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/recruitmentlogin या नीचे दिए गए एसएसओ पोर्टल पर स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं

आयोग द्वारा प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) का आयोजन दिनांक 23.06.2025 से 04.07.2025 तक किया जा रहा है।

The Commission is conducting the Professor and Coach Competitive Examination, 2024 (Secondary Education Department) from 23.06.2025 to 04.07.2025.

उक्त परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु ओ.एम. आर. उत्तर पत्रक के पाँचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

In the said examination, for each question paper, 10 minutes extra time will be given to fill the fifth option in the OMR answer sheet.

अभ्यर्थी उक्त परीक्षा हेतु आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी परीक्षा दिनांक से सात दिवस पूर्व SSO Portal पर लॉगिन कर प्राप्त कर लेवें।

Candidates should obtain information about the examination district allotted to them for the said examination by logging in to the SSO Portal seven days before the examination date.

उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा दिनांक से तीन दिवस पूर्व आयोग की वेबसाईट एवं SSO Portal पर अपलोड किये जायेंगे। अतः अभ्यर्थी यथाशीघ्र समयान्तर्गत प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेवें।

The admit cards for the said exam will be uploaded on the Commission’s website and SSO Portal three days before the exam date. Therefore, candidates should download the admit card as soon as possible within the given time.

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को प्रत्येक परीक्षा सत्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जायेगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

Any candidate will be allowed to enter the examination centre only 60 minutes before the start of the examination in each examination session. After this, no candidate will be allowed to enter the examination centre.

अतः अभ्यर्थी परीक्षा के दिन प्रत्येक परीक्षा सत्र में परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जाँच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके।
Therefore, on the day of examination, candidates must reach the examination centre well in advance of the scheduled time for entry into the examination centre for each examination session so that the security check and identification work can be completed on time.

देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं, अतः समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

If you arrive late, you may be denied entry into the exam as the frisking time will take, so ensure that you arrive on times

अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Admit Card लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक (Application No.) व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर लेवें। साथ ही अभ्यर्थी https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment portal लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पहचान हेतु अद्यतन मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होवें। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है, तो अन्य मूल फोटो पहचान पत्र यथा ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान-पत्र जिसमें रंगीन व नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होवें। साथ ही प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम स्पष्ट रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अभ्यर्थी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें।

चेतावनीः-

  1. आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को आगाह किया जाता है कि परीक्षाओं के संबंध में किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में ना आए। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के लिये रिश्वत की मांग करता है या किसी अन्य तरह का प्रलोभन या झांसा देता है, तो प्रमाण सहित इस संबंध में जाँच एजेन्सी एवं आयोग कंट्रोल रूम के दूरभाष नं. 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर सूचित करें।
  2. परीक्षा में अनुचित साधन अपनाये जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत् आजीवन कारावास, 10 करोड़ रूपये तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल-अचल सम्पत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है।

RPSC भर्ती परीक्षा-2024 के प्रवेश पत्र आयोग की ऑफिशल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ या एस एस ओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/signin के माध्यम से अपनी स्वयं की एसएसओ आईडी से भी डाउनलोड कर सकते हैं

राजस्थान प्राध्यापक/व्याख्याता (Lecturer) भर्ती-2024 (कुल पद 2202) के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम विषयवार (Subject Wise) नीचे दिए गए लिंक से देखें

https://rpsc.rajasthan.gov.in/syllabus

प्रक्रिया

  1. सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके।
  2. उसके बाद “School Lecturer (School Education)-2024” का विस्तृत पाठ्यक्रम विषयवार देखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top