राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन में करेक्शन व फॉर्म विड्रॉ करने का आदेश, जुलाई में होंगे विभिन्न एग्जाम, RPSC ने दिया मौका, 7 मई लास्ट डेट
Order to make corrections in the application form and withdraw the form for competitive exams in Rajasthan, various exams will be held in July, RPSC gave the opportunity, 7 May is the last date
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जुलाई 2025 में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करेगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को 1 मई से 7 मई 2025 तक आवेदन में ऑनलाइन संशोधन का मौका दिया है।
Rajasthan Public Service Commission (RPSC) will conduct recruitment examinations for various posts in July 2025. The commission has given the candidates an opportunity to make online amendments in the application from 1st May to 7th May 2025.
हालांकि उम्मीदवार स्वयं का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि और जेंडर में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
However, no changes will be allowed in the candidate’s own name, father’s name, photo, date of birth and gender.
राजस्थान लोक सेवा आयोग सचिव मेहता के अनुसार परीक्षाओं का कार्यक्रम इस प्रकार है
According to Rajasthan Public Service Commission Secretary Mehta, the schedule of examinations is as follows
7 जुलाई 2025 : तकनीकी सहायक भू-भौतिकी और बायोकेमिस्ट
7 July 2025 : Technical Assistant Geophysicist & Biochemist
8 जुलाई 2025 : कनिष्ठ रसायनज्ञ और सहायक परीक्षण अधिकारी
8 July 2025 : Junior Chemist & Assistant Testing Officer
9 जुलाई2025 : सहायक निदेशक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)
9 July 2025 : Assistant Director (Science & Technology)
10 जुलाई2025 : अनुसंधान सहायक (मूल्यांकन) संशोधन प्रक्रिया
10th July 2025 : Research Assistant (Evaluation) Revision Process
शुल्क : 500 रुपए (ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा)
वेबसाइट: rpsc.rajasthan.gov.in
तकनीकी सहायता: 9352323625, 7340557555
ईमेल: recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in
विशेष : अपात्र आवेदकों को आवेदन वापस लेने का मौका दिया गया है। ऐसा न करने पर उन पर IPC की धारा 217 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
Special: Ineligible applicants have been given a chance to withdraw their applications. If they do not do so, action can be taken against them under Section 217 of the IPC.
वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन विड्रॉ
Candidates who apply despite not having the required qualification will be able to withdraw the application
इन भर्तियों हेतु विज्ञापन अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा अनुभव धारित नहीं होने के उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के अंतर्गत एवं आयोग की आगामी भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने की कार्यवाही की जा सकती है।
Candidates applying online for these recruitments despite not possessing the educational qualification or experience as per the advertisement can be subjected to action under Section 217 of the Indian Justice Code and can be debarred from the Commission’s further recruitment process.
अतः ऐसे अभ्यर्थी भी उक्त अवधि के दौरान अपना ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित कर सकते हैं। इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विड्रॉ बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन वापस लिया जा सकता है।
Therefore, such candidates can also withdraw their online application during the said period. For this, online application can be withdrawn by logging on to SSO portal, selecting recruitment portal and clicking on the withdraw button available in front of the concerned examination under My Recruitment section.