REET Result 2024

13.77 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार होगा खत्म, फरवरी में हुआ था एग्जाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गुरुवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का रिजल्ट घोषित । बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा दोपहर 3:15 बजे रिजल्ट जारी कर दिया।

Rajasthan Board of Secondary Education on Thursday declared the result of Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) 2024. Board administrator Mahesh Chandra Sharma released the result at 3:15 pm.

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार- 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में एग्जाम हुआ था। इसमें कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।

According to Board Secretary Kailash Chandra Sharma, the exam was held in three shifts on February 27 and 28. A total of 13 lakh 77 thousand 256 candidates appeared in it.

एग्जाम में लेवल-वन के 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-2 के 9 लाख 70 हजार 303 कैंडिडेट्स बैठे थे। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे।

4 lakh 6 thousand 953 candidates appeared for level-1 exam and 9 lakh 70 thousand 303 candidates appeared for level-2 exam. A total of 15 lakh 44 thousand 518 applications were received for the exam.

राज्य के 41 जिलों में कुल 1731 परीक्षा केंद्र पर REET हुई थी। बोर्ड ने एक महीने पहले REET-2024 की आंसर-की जारी की थी।

REET was held at a total of 1731 examination centers in 41 districts of the state. The board had released the answer key of REET-2024 a month ago.

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 19 मार्च की रात को ही पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था।

Board Secretary Kailash Chandra Sharma said that the papers were uploaded on the website on the night of March 19 itself. Candidates were given a chance to register objections on the answer key till March 31.

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 (Level 1 & 2) का परिणाम एवं प्रश्न-पुस्तिकाओं की आधिकारिक फाइनल उत्तर-कुंजी नीचे दिए गए लिंक से देखें एवं प्रकिया लिंक के नीचे दीं गई है

https://reet2024.co.in

प्रक्रिया
1. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर “Left Side” में “View Result” Option पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी Fill कर “Submit” Option पर क्लिक कर आप उपयुक्त परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

2. “Final Answer Key & Booklet” Options पर क्लिक कर आप Level/Shift/Set Wise आधिकारिक फाइनल उत्तर-कुंजी एवं प्रश्न-पुस्तिका डाॅउनलोड कर सकते हैं।


तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के सिलेबस पिछले कई महीनों से उलझा हुआ है। सरकार ने सत्ता में आते ही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव करने की बात कही थी। सिलेबस को लेकर संशय होने की वजह से करीब पंद्रह लाख से अधिक बेरोजगार भर्ती की तैयारी शुरू नहीं कर पा रहे है।

The syllabus of third class teacher recruitment has been confused for the last several months. As soon as the government came to power, it had talked about making some changes in the syllabus of third class teacher recruitment. Due to confusion about the syllabus, more than fifteen lakh unemployed are not able to start preparing for recruitment.

आगामी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को लेकर अभी तक विभाग ने पदों को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। रीट द्वितीय लेवल के सैकड़ों ऐसे युवा हैं जो व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती की तैयारी में भी जुटे है।

The department has not yet made any announcement regarding the posts for the upcoming third class teacher recruitment. There are hundreds of REET second level youth who are also preparing for lecturer and senior teacher recruitment.

इन बेरोजगारों का कहना है कि इस बार व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में पदों की संख्या काफी कम है।

27 व 28 फरवरी 2025

आवेदन 15 लाख 64 हजार

शामिल हुए 13 लाख 72 हजार

करीब दो लाख से ज्यादा पहले से रीट उत्तीर्ण हैं

शिक्षा मंत्री दिलावर जुड़े ऑनलाइन, लेवल – 1 में 62.33, लेवल -2 में 44.69 तथा दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत पात्र

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) – 2024 का परिणाम परीक्षा के 68 दिन बाद गुरुवार दोपहर सवा 3 बजे बजे जारी कर दिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े और परीक्षा परिणाम की जानकारी ली। रीट -2024 की उत्तीर्ण पात्रता आजीवन रहेगी।

Rajasthan Board of Secondary Education released the result of Rajasthan Teacher Eligibility Test (REET) – 2024 on Thursday afternoon at 3:15 pm, 68 days after the examination. During this, Education Minister Madan Dilawar joined the video conferencing and took information about the exam results. The eligibility of passing REET-2024 will be lifelong.

एक महीने बाद संबंधित जिलों के शिक्षा अधिकारियों के पास प्रमाण पत्र भेजे जाएंगे। जिलों में निर्धारित नोडल केन्द्रों पर प्रमाण पत्रों का वितरण होगा।

After one month, the certificates will be sent to the education officers of the respective districts. The certificates will be distributed at the nodal centres set up in the districts.

बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा ने बताया कि लेवल -1 में 1 लाख 95 हजार 847, लेवल- 2 में 3 लाख 93 हजार 124 तथा दोनों स्तर में 47 हजार 97 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 6 लाख 36 हजार 68 रही।

Board Administrator and Divisional Commissioner Mahesh Chandra Sharma said that 1 lakh 95 thousand 847 students passed in Level-1, 3 lakh 93 thousand 124 in Level-2 and 47 thousand 97 students passed in both the levels. The total number of successful students was 6 lakh 36 thousand 68.

यह पात्र परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे। इस मौके पर बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा, परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, ओएसडी नीतू यादव व वित्तीय सलाहकार रश्मि बिस्सा मौजूद रहे।

These eligible candidates will be eligible to appear for the third class teacher recruitment examination. On this occasion, Board Secretary Kailashchand Sharma, Examination Controller Rajesh Nirvana, OSD Neetu Yadav and Financial Advisor Rashmi Bissa were present.

रीट में 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से लेवल -1 की परीक्षा में 3 लाख 14 हजार 195 और लेवल-2 परीक्षा में 8 लाख 79 हजार 671 अभ्यर्थी शामिल हुए। दोनों लेवल में 92 हजार 97 परीक्षार्थी उपिस्थत हुए। इस प्रकार कुल 13 लाख 13 हजार 633 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे।

14 lakh 29 thousand 822 candidates were registered for REET. Out of these, 3 lakh 14 thousand 195 candidates appeared in the level-1 exam and 8 lakh 79 thousand 671 candidates appeared in the level-2 exam. 92 thousand 97 candidates appeared in both the levels. Thus, a total of 13 lakh 13 thousand 633 candidates appeared in the exam.

परीक्षा 27 व 28 फरवरी को आयोजित की गई। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे। परीक्षा 41 जिलों में कुल 1731 केंद्र पर ली गई।

लेवल – 1 में 62.33, लेवल -2 में 44.69 तथा दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत पात्र घोषित किए गए।

वर्गवार पात्रता का न्यूनतम प्रतिशत
सामान्य श्रेणी : 60 प्रतिशत

आरक्षित एससीएसीटी : 55 प्रतिशत

दिव्यांग : 40 प्रतिशत

टीएसपी : 36 प्रतिशत

रीट 2022 का परिणाम

रीट-2022 में लेवल-1 की परीक्षा में 3,20,014 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 2,03,609 पात्र घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम 63.63 प्रतिशत रहा। लेवल-2 की परीक्षा में 11,55,904 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। इनमें से 6,03,228 पात्र घोषित किए। परीक्षा परिणाम 52.19 प्रतिशत रहा।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top