रीट पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा 27 व 28 फरवरी को 2 शिफ्ट में की जाएगी आयोजित
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट लेवल 1 व लेवल 2) के आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर को नोडल एजेंसी बनाया है
Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer has been made the nodal agency for conducting Rajasthan Teacher Eligibility Test (REET Level 1 and Level 2).
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रवेशपत्र
यह परीक्षा निर्धारित दिनांक एवं समय पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, यह परीक्षा सिर्फ पात्रता परीक्षा है
This examination will be conducted at the prescribed examination centers on the prescribed date and time, this examination is only an eligibility test.
रीट पात्रता परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पात्रता मापदंड ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रक्रिया निम्नानुसार रही
वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की दिनांक 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 रात्रि 12:00 तक थी
The date for filling the online application form on the website was from 16 December 2024 to 15 January 2025 till 12:00 midnight.
चालान मुद्रित कर निर्धारित बैंकों की शाखा पर शुल्क जमा करवाने की दिनांक 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक थी
The date for printing the challan and depositing the fee at the branch of the designated banks was from 16 December 2024 to 15 January 2025.
वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की संभावित दिनांक 21 फरवरी 2025 से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट https://reet2024.co.in/
या
https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ से अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
परीक्षा तिथि
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 व 28 फरवरी 2025 को दो शिफ्टों में होगा
Rajasthan Eligibility Test will be conducted by Rajasthan Board of Secondary Education in two shifts on 27 and 28 February 2025.
परीक्षा प्रारंभ होने का समय
पहली पारी प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक और द्वितीय पारी दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगी
The first shift will be from 10:00 am to 12:00 noon and the second shift will be from 3:00 pm to 5:00 pm.
महत्त्वपूर्ण दिशानिर्देश
अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग करवाना अनिवार्य रहेगा तथा परीक्षा केंद्र पर विभिन्न प्रकार की जांच में समय लगेगा, जांच के पश्चात ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी !
परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व तक की परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी !
परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व प्रश्न पुस्तिका में अंकित दिशा निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा
परीक्षा में निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित होना अनिवार्य है
पहचान हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र में से कोई एक आईडेंटिटी प्रूफ साथ में लाना अनिवार्य है