REET 2022 Score card

कर्मचारी चयन बोर्ड में जनवरी के अंतिम पखवाड़े में राजस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा)(लेवल 2-कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती-2022 (विषय : गणित-विज्ञान, उर्दू एवं पंजाबी संस्कृत हिंदी अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान का दस्तावेज सत्यापन हेतु संशोधित परिणाम एवं कट-ऑफ मार्क्स जारी कर दिया था

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट मुख्य परीक्षा 2022 लेवल ii संशोधित परिणाम का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए आयोग की ऑफिशियलवेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailgetresultservlet क्लिक करें और अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं

परीक्षार्थी को अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि प्रविष्टि करनी होगी इसके बाद कैप्शा नंबर डालने के बाद नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करने से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

रीट 2022 : एल वन में 6.03 लाख व एल टू में 2.03 लाख आजीवन पात्र

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट 2022 के एग्जाम में सरकार ने अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट को आजीवन के लिए पात्र करार दिया गया था। इसके संबंध में सर्टिफिकेट पर बाकायदा पहली लाइन में पात्रता आजीवन दी गई है।

In the REET 2022 exam on behalf of the Board of Secondary Education, the government had declared the certificates of the candidates eligible for life. In this regard, eligibility for life has been given in the first line of the certificate.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 में भी लेवल वन और लेवल टू के कुल करीब 8.06 लाख अभ्यर्थियों के पात्रता सर्टिफिकेट की आजीवन वैधता होने बावजूद भी सैकड़ों अभ्यर्थियों ने दुबारा रीट 2024 में लेवल वन और लेवल टू के लिए आवेदन किया है

In Rajasthan Teacher Eligibility Test (REET) 2022 also, despite the lifetime validity of the eligibility certificates of a total of 8.06 lakh candidates of Level One and Level Two, hundreds of candidates have again applied for Level One and Level Two in REET 2024.

राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट) 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई, 2022 को हुआ था. इस परीक्षा का रिजल्ट 30 सितंबर, 2022 को जारी किया गया था. रीट 2022 में पास होने वाले उम्मीदवार आजीवन पात्र हैं.

Rajasthan Teacher Recruitment Examination (REET) 2022 was held on July 23 and 24, 2022. The result of this examination was released on September 30, 2022. Candidates who pass REET 2022 are eligible for life.

एग्जाम में लेवल वन में 3,20,014 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था। इसमें से 2,03,609 अभ्यर्थी पात्र हुए थे। यानी कि करीब 63.63 प्रतिशत अभ्यर्थी पात्र हो गए थे।

In the level one exam, 3,20,014 candidates had given the exam. Out of these, 2,03,609 candidates were eligible. That means about 63.63 percent candidates had become eligible.

इसी तरह से लेवल टू में शामिल 11,55,904 अभ्यर्थियों में से 6,03,228 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया था। यानि करीब 52.19 प्रतिशत अभ्यर्थी पात्र माने गए थे।

Similarly, out of 11,55,904 candidates included in Level Two, 6,03,228 candidates were declared eligible. That means about 52.19 percent candidates were considered eligible.

इन पात्र परीक्षार्थियों में से ही रीट मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का ही बोर्ड द्वारा सबंधित विषय का संशोधित परिणाम जारी कर स्कोर कार्ड जारी किया गया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top