RAS प्री-2024 एडमिट कार्ड

RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) की ओर से RAS प्री भर्ती परीक्षा-2024 ( राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024) का आयोजन 2 फरवरी 2025 को दोपहर 12 से 3 बजे तक किया जाएगा।

RAS Pre Recruitment Examination-2024 (Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive (Preliminary) Examination-2024) will be organized by RPSC (Rajasthan Public Service Commission) on 2 February 2025 from 12 noon to 3 pm.

परीक्षा का सेंटर कौनसे जिले में आएगा इसकी जानकारी 26 जनवरी को जारी कर दी जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड 30 जनवरी को जारी होंगे।

Information about which district the examination center will be located in will be released on January 26. The admit cards will be released on January 30.

परीक्षा में ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बता दे कि इस एग्जाम के लिए 6 लाख 76 हजार कैंडिडेट ने आवेदन किया।

Additional time of 10 minutes will be given to fill the fifth option in the OMR sheet in the examination. Let us tell you that 6 lakh 76 thousand candidates applied for this exam.

सेंटरों की जानकारी 26 को मिलेगी

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी उक्त परीक्षा हेतु आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 26 जनवरी 2025 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 30 जनवरी 2025 को जारी किए जाएंगे।

Commission Secretary Ramniwas Mehta said that candidates will be able to get information about the examination district allotted for the said examination by logging in to the SSO portal from January 26, 2025. The admit cards for the examination will be released on the Commission’s website and SSO portal on January 30, 2025.

इस अनुसार अभ्यर्थी यथाशीघ्र प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लेवें।

प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।

Admit cards can be downloaded through the admit card link available on the website of the Commission by entering the application number and date of birth. Apart from this, admit cards can also be downloaded from the Recruitment Portal link available in the Citizen App by logging on to the SSO portal.

1 घंटा पहले आना होगा

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Any candidate will be allowed to enter the examination center only 60 minutes before the commencement of the examination. After this, no candidate will be allowed to enter the examination centre.

अतः अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।

Therefore, on the day of examination, candidates must be present at the examination centers well before the scheduled commencement of the examination so that the security check and identification work can be completed on time. If you come late, you may be debarred from appearing in the examination due to time taken in search.

इन बातों का विशेष रखे ध्यान

अभ्यर्थियों को पहचान हेतु परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें।

इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें

Along with this, candidates should also ensure to paste the latest color photograph on the admit card. In the absence of a clear original photo identity card, entry into the examination center will not be allowed. Candidates must read the necessary instructions issued along with the admit card.

अभ्यर्थी उक्त परीक्षा हेतु आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी दिनांक 26.01.2025 से sso Portal पर लॉगिन कर प्राप्त कर लेवें। उक्त परीक्षा के प्रवेश-पत्र दिनांक 30.01.2025 को आयोग की वेबसाईट एवं SSO Portal पर अपलोड किये जायेंगे। अतः अभ्यर्थी यथाशीघ्र समयान्तर्गत प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेवें।

अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/knowlocationservlet या https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Admit Card लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक (Application No.) व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर लेवें। साथ ही अभ्यर्थी https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment portal लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें।

  1. आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को आगाह किया जाता है कि परीक्षाओं के संबंध में किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में ना आए। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के लिये रिश्वत की मांग करता है या किसी अन्य तरह का प्रलोभन या झांसा देता है, तो प्रमाण सहित इस संबंध में जाँच एजेन्सी एवं आयोग कंट्रोल रूम के दूरभाष नं. 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर सूचित करें।
  2. परीक्षा में अनुचित साधन अपनाये जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत् आजीवन कारावास, 10 करोड़ रूपये तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल-अचल सम्पत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top