राजस्थान में VDO के 850 पदों पर होगी भर्ती जिसके लिए 19 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी,
भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या व महत्वपूर्ण तिथियां : Total number of posts and important dates for recruitment
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 19 जून से 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Staff Selection Board has announced recruitment for 850 posts of Village Development Officer (VDO). Candidates can apply online on the official website of the board from 19 June to 18 July.
प्रारंभिक परीक्षा तिथि व शैक्षणिक योग्यता : Preliminary exam date and educational qualification
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 31 अगस्त को ऑफलाइन आयोजित होगी। VDO भर्ती 2025 के लिए ग्रेजुएशन लेवल की समान पात्रता परीक्षा (CET) पास होना अनिवार्य है।
Gram Vikas Adhikari Recruitment Preliminary Exam will be held offline on 31st August. It is mandatory to pass the Common Eligibility Test (CET) of graduation level for VDO Recruitment 2025.
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है। इसके साथ कैंडिडेट्स को कम्प्यूटर विषय का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है। आवेदक के पास 12th क्लास में कम्प्यूटर विषय हो या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का डिप्लोमा होना जरूरी है।
The educational qualification for Rajasthan Gram Vikas Adhikari Recruitment 2025 is graduation. Along with this, candidates must have basic knowledge of computer subject. The applicant must have computer subject in 12th class or have a computer diploma from a recognized institution.
चयन प्रक्रिया : Selection process
VDO के पद पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के जरिए किया जाएगा। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे।
Candidates will be selected for the post of VDO through written examination. The examination will be held in two stages. First preliminary examination and then main examination. Only those candidates who are successful in the preliminary examination will be eligible for the main examination.
आयु सीमा : Age limit
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 निर्धारित कीजिए
To apply for Rajasthan Gram Vikas Adhikari 2025, the minimum age of the candidate should be 18 years and maximum age should be 40 years
वेतन : Salary
मैट्रिक्स लेवल 6 के आधार पर सैलरी दी जाएगी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने के बाद उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि इससे पहले राजस्थान सरकार के नियम अनुसार 2 साल बतौर प्रोफेशनल उन्हें काम करना होगा।
Salary will be given on the basis of Matrix Level 6 After getting selected in the recruitment exam, the candidate will be given salary on the basis of Pay Matrix Level 6. However, before this, as per the rules of Rajasthan Government, they will have to work as a professional for 2 years.
आवेदन शुल्क : Application fees
सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 600 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
General category and creamy layer category OBC/EXP candidates will have to pay Rs. 600 as exam fee.
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को 400 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
Backward class/extremely backward class and economically weaker section candidates of non-creamy layer category of Rajasthan will have to pay Rs.400 as examination fee.
इसके अलावा समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 400 रुपए परीक्षा शुल्क तय किया गया है।
Apart from this, the examination fee has been fixed at Rs 400 for all specially abled persons and SC/ST candidates of Rajasthan.
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले विस्तृत विज्ञप्ति के बारे में जानना चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/advertisements पर क्लिक करें और यहां से वैकेंसी डाउनलोड कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/signin के माध्यम से स्वयं की एसएसओ आईडी पर जाना होगा
फिर रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करिए।
अब आपको Apply Online पर क्लिक करना है।
सामने SSO Portal ओपन होगा।
इसमें लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है, अगर आपके पास नहीं है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
इसके अंदर आपको रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
संपूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको नीचे दिए गए सब्मिट बटन पर क्लिक करना है।
आयोग द्वारा जारी राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी की विस्तृत विज्ञप्ति का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें🎖️👇