Patwari Bharti 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने पटवारी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके अंतर्गत 2020 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) has invited applications for the posts of Patwari. Under this, recruitment will be done on 2020 posts.

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 मई, 2025 को किया जाएगा विस्तृत समय सारणी आवेदन प्राप्त होने के बाद ही निश्चित हो पाएगी।

Patwari Recruitment Examination will be conducted by Rajasthan Staff Selection Board on May 11, 2025. The detailed time table will be decided only after receiving the applications.

फॉर्म में करेक्शन की फीस 300 रुपए ली जाएगी। इसके अंतर्गत नॉन टीएसपी (नॉन ट्राइबल) क्षेत्रों में पटवारी के 1733 पदों पर भर्ती होगी। वही टीएसपी (ट्राइबल) क्षेत्रों में 287 पद भरे जाएंगे।

Fee for correction in the form will be Rs 300. Under this, there will be recruitment on 1733 posts of Patwari in non-TSP (non-tribal) areas. Similarly, 287 posts will be filled in TSP (Tribal) areas.

पटवार भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

To apply online for Patwar Recruitment, it is mandatory for the candidate to have a graduation degree in any subject from a recognized university/college or institute.

NIELIT O Level परीक्षा/COPA/कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा/कंप्यूटर एप्लिकेशन/RS-CIT/इंजीनियरिंग डिग्री होना जरूरी।

NIELIT O Level Exam/COPA/Degree or Diploma in Computer Science/Computer Application/RS-CIT/Engineering Degree required.

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई

To apply for this recruitment, the minimum age of the candidate was fixed at 18 years and maximum age was 40 years.

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को 5 साल की छूट दी जाएगी।

Reserved category candidates will be given relaxation as per government rules. Women from general unreserved category will be given a relaxation of 5 years.

आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी।

The age limit will be calculated on the basis of 1 January 2026.

इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन ऑफलाइन लिखित परीक्षा
तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व
मेरिट लिस्ट के बेसिस पर होगा

Selection of candidates in this recruitment is through offline written examination. And document verification and Will be on the basis of merit list

पटवार भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी उम्मीदवार को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के रूप में : 600 रुपए तथा
ओबीसी एनसीएल, एससी, एसटी उम्मीदवार को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा

To apply online for Patwar Recruitment, General, OBC candidates have to pay one time registration: Rs 600 and OBC NCL, SC, ST candidates will have to deposit application fee of Rs 400.

पे मैट्रिक्स लेवल- 5 के अनुसार

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया यहां देखें

ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार RSMSSB की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

पटवारी भर्ती 2025 सेक्शन के अंतर्गत “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।

अपनी SSO ID (वन टाइम रजिस्ट्रेशन – OTR) का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें। फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top