Assistant Professor Recruitment 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC द्वारा कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए अभ्यर्थी 12 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है।

Candidates can apply online from January 12 for the recruitment of 575 posts of Assistant Professor in colleges by Rajasthan Public Service Commission RPSC. The last date to apply is 10 February 2025.

यह भर्ती राजस्थान कॉलेज शिक्षा में 30 अलग-अलग विषयों के लिए हैं। हर विषय के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन करना होगा।

This recruitment is for 30 different subjects in Rajasthan College Education. Candidates will have to apply separately for each subject.

इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 तक 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

To apply online for this recruitment process, the age of the candidate should be between 21 to 40 years as on 1 July 2025.

कुल पदों में से विषय वार पदों की संख्या

चित्रकला 8
अर्थशास्त्र 23
अंग्रेजी 21
जीपीईएम 1
भूगोल 60
हिंदी 58
इतिहास 31
गृह विज्ञान 12
संगीत वाद्य 4
संगीत कंठ 7
फारसी 1
दर्शनशास्त्र 7
राजनीतिक विज्ञान 52
मनोविज्ञान 7
लोक प्रशासन 6
संस्कृत 26
समाजशास्त्र 24
सांख्यिकी 1
टी.डी. एंड पी 2
उर्दू 8
वनस्पति शास्त्र 42
रसायन शास्त्र 55
गणित 24
भौतिक शास्त्र 11
प्राणी शास्त्र 38
ए.बी.एस.टी 17
व्यावसायिक प्रशासन 10
ई.ए.एफ.एम 8
विधि 10
नृत्य 1

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

सबसे पहले अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।

इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।

पहली बार OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का डिटेल और डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।

लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें। वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

राजस्थान के आयुर्वेद निदेशालय की ओर से निकाली गई 740 पदों पर कंपाउंडर, जूनियर नर्स की वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स https://shikshajagat.in/कंपाउंडर-जूनियर-नर्स-भर्/ पर आवेदन कर सकते है।

अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है।

राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर में के 14 पदों पर भर्ती के लिए 19 दिसम्बर से आवेदन शुरू हुए। इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 17 जनवरी है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान चिकित्सा सेवा कॉलेजिएट ब्रांच में असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भर्ती निकाली गई। आवेदन 29 जनवरी तक कर सकते हैं।
यहां करें कॉन्टैक्ट

किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।

1 thought on “Assistant Professor Recruitment 2024”

  1. Pingback: चिकित्सा शिक्षा विभाग में 329 पदों पर होगी भर्ती – Shikshajagat

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top