पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट व स्कोर कार्ड जारी,3 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए पास थे
राजस्थान कर्मचारीचयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड हुए मेरिट लिस्ट व स्कोर कार्ड
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 3 लाख 82 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पास हुए अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोल नंबर के साथ वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
Rajasthan Staff Selection Board has released the final result of Pashu Attendant Recruitment Examination-2024. A total of 3 lakh 82 candidates have passed the examination. The result of the passed candidates has been uploaded on the website along with the roll number.
पशु परिचय भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- पशु परिचर भर्ती परीक्षा भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Alok Raj, Chairman of Rajasthan Staff Selection Board, said that the final result of Pashu Attendant Recruitment Examination has been released. More than 10 lakh candidates who appeared in the recruitment examination can check the result by visiting the official website of Rajasthan Staff Selection Board.
🎖️पशु परिचर भर्ती का स्कोर कार्ड जारी। अभ्यर्थी अपनी एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailgetresultservlet के माध्यम से चैक कर सकते हैं
पशु परिचर भर्ती परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी
उन्होंने बताया- अब पशुपालन विभाग द्वारा दो से तीन गुना अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके आधार पर उन्हें फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।
He said- Now the Animal Husbandry Department will call two to three times more candidates for document verification. On the basis of which they will be given final posting.
6433 पदों के लिए हुई थी भर्ती परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रदेशभर में पिछले साल 1, 2 और 3 दिसंबर को 6 हजार 433 पदों के लिए पशु परिचर भर्ती परीक्षा आयोजित की थी।
The Rajasthan Staff Selection Board had conducted the Animal Attendant Recruitment Examination for 6,433 posts on 1, 2 and 3 December last year across the state.
इसके लिए प्रदेशभर में 17 लाख 63 हजार 897 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा में 10 लाख 52 हजार 565 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बोर्ड ने 24 जनवरी को आंसर की जारी कर आपत्ति मांगी थी। अब फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।
For this, 17 lakh 63 thousand 897 candidates had registered across the state. 10 lakh 52 thousand 565 candidates appeared in the examination. The board had released the answer key on January 24 and sought objections. Now the final result has been released.
पशु परिचय भर्ती परीक्षा परिणाम से जुड़ी खास अपडेट
पशु परिचर भर्ती में 15926 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने 10% से अधिक प्रश्नों में कोई भी गोला OMR शीट में नहीं भरा। इसलिए अयोग्य घोषित किए गए ।
पशु परिचर भर्ती परीक्षा रिजल्ट अपडेट
कुल पद = 6433
कुल आवेदन = 1,76,3897
परीक्षा में बैठे कुल अभ्यर्थी =1,05,2566
रिजल्ट घोषित कुल अभ्यर्थी = 4,06,826
कुल पदों का लगभग 63 गुणा अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया
परीक्षार्थी अपना परिणाम ऐसे चेक करें
सबसे पहले पशु परिचर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
Animal Attendant Result के लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर तलाशें और कटऑफ देखें।
रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए उपर दी गई लिंक पर या नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें🎖️👇