मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Madhya Pradesh Staff Selection Board (MPESB) has released the notification for Madhya Pradesh Teacher Recruitment 2025.

उम्मीदवारों के लिए आवेदन की शुरुआत 28 जनवरी से की जाएगी। वे ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।


माध्यमिक शिक्षक (विषय) 7929
माध्यमिक शिक्षक खेल 338
माध्यमिक शिक्षक संगीत-(गायन वादन) 392
प्राथमिक शिक्षक खेल 1377
प्राथमिक शिक्षक संगीत-(गायन वादन) 452
प्राथमिक शिक्षक-नृत्य 270
कुल पदों की संख्या 10,758

विषय शिक्षक : संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, दो वर्षीय बैचलर एजुकेशन।

Subject Teacher: Graduation/Post Graduation degree in relevant subject, two year Bachelor Education.

खेल शिक्षक : फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष। इसमें एमपी खेल पात्रता परीक्षा 2023 में पास हुए युवा भी आवेदन कर सकेंगे।

Sports Teacher: Graduation degree in Physical Education or equivalent. In this, youth who have passed MP Sports Eligibility Test 2023 will also be able to apply.

संगीत शिक्षक (गायन एवं वादन) : म्युजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके लिए माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 में पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

Music Teacher (Singing and Playing): Must have degree or diploma in music. For this, candidates who have passed the Secondary Teacher Music Vocal Instrumental Eligibility Test 2023 will be able to apply.

खेल शिक्षक : फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री।

संगीत शिक्षक (गायन और वाद्य): म्युजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

डांस टीचर : डांस में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु : 40 वर्ष निर्धारित की गई है

For this recruitment, the minimum age of the candidate has been fixed: 18 years and maximum age: 40 years.

सभी महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Relaxation in upper age limit of 5 years is given for all female candidates and males belonging to Scheduled Caste, Scheduled Tribe and Other Backward Classes.

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से 11 फरवरी 2025 रात्रि 12 बजे तक कर सकते हैं

अनारक्षित कैटिगरी : 500 रुपए

एमपी के मूल निवासी एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांगजन : 250 रुपए

25300 से 32800 रुपए प्रतिमाह

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाना है

इन पदों के लिए परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी।
यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक होगी।
दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य के 13 शहरों में होगी।
इनमें बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सीधी और उज्जैन शामिल हैं।

MPESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें।
मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, सिग्नेचर और योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड करें।
फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सब्मिट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top