अकाउंट असिस्टेंट & जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करके आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती कुछ 2600 पदों पर होगी

इन पदों में से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2337 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 263 पद आरक्षित हैं। से भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के बेसिस पर की जाएंगी।
Out of these posts, 2337 posts are reserved for non-scheduled area and 263 posts are reserved for scheduled area. Recruitment will be done on contract basis.

संभावित परीक्षा तिथि

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इस भर्ती परीक्षाओ का आयोजन मई -जून माह में किया जाना है जिसमें जूनियर टेक्‍निकल असिस्‍टेंट परीक्षा 15 मई को होगी। अकाउंट असिस्‍टेंट के पदों के लिए परीक्षा 16 जून को होगी।

This recruitment examination is to be organized by the Staff Selection Board in the month of May-June in which the Junior Technical Assistant examination will be held on 15th May. The examination for the posts of Account Assistant will be held on June 16.

शैक्षणिक योग्यता : Education Qualification

इस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीई/ बीटेक/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

To apply for these posts, it is mandatory for the candidate to have BE/B.Tech/Diploma in Agricultural Engineering from a recognized university/institute.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री तथा O लेवल (बेसिक) कंप्यूटर सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना जरूरी है।

To apply for these posts, the candidate must have a graduation degree in any stream and O Level (Basic) computer certificate.

उच्चतर स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स। या नेशनल स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम के तहत संचालित कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)/डेटा प्रिपरेशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (DPCS) सर्टिफिकेट। या भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा। या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

अथवा राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा संचालित राजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी सर्टिफिकेट कोर्स (आरएसएंडसीआईटी)।

नोटः-शैक्षिक योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व तक अर्जित करना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् अर्जित योग्यता मान्य नहीं होगी, ऐसे अभ्यर्थी अपात्र होंगे।

आयु सीमा : Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा
अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

The minimum age of the candidate applying for this recruitment should be 21 years and The maximum age has been fixed at 40 years and candidates coming from reserved category will be given relaxation in upper age as per rules. Age will be calculated keeping in mind the date of 1st January 2026.

आवेदन शुल्क : Application fees

इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी को 600 रुपए तथा
एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल) को 400 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा

For this recruitment, General, OBC will get Rs 600 and Rs. SC, ST, OBC (NCL) will have to pay Rs 400 as application fee.

चयन प्रक्रिया : Selection Process

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा

वेतन : Salary

चयनित उम्मीदवार को 16,900 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

यहां ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें तथा मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सब्मिट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top