CBSE ने जारी किया CTET रिजल्ट

Central Board of Secondary Education (CBSE) has released the result of Central Teacher Eligibility Test (CTET).

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं।
या
केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) DEC.-2024 का परिणाम दिए गए लिंक https://cbseresults.nic.in/CtetDec24/CtetDec24q.htm से भी देखें सकते हैं

पात्र होने के लिए कितने अंक लाना जरूरी

परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60% नंबर चाहिए होंगे और रिजर्व कैटेगरी के लिए ये 55% होगा। हालांकि, स्कूल मैनेजमेंट मौजूदा रिजर्वेशन पॉलिसी के मुताबिक एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग आदि को और छूट दे सकते हैं।

To pass the exam, candidates will need at least 60% marks and for reserved category it will be 55%. However, school management can give further relaxation to SC, ST, OBC, Divyang etc. as per the existing reservation policy.

14, 15 दिसंबर को दो शिफ्ट में हुई थी परीक्षा

CBSE ने CTET दिसंबर परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की थी। इसमें दो पेपर थे- पेपर 1 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया था। पेपर 2 सुबह की शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिया गया था।

CBSE had conducted the CTET December exam on 14th and 15th December. There were two papers – Paper 1 was held from 2.30 pm to 5 pm. Paper 2 was taken in the morning shift from 9.30 am to 12 noon.

5 जनवरी तक मांगे गए थे ऑब्जेक्शन

CTET फाइनल आंसर की 31 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन की लास्ट डेट 5 जनवरी, 2025 तक थी। आंसर की के नोटिफिकेशन में बोर्ड ने कहा था कि यदि आंसर की में सब्जेक्टस एक्सपर्ट्स को कोई गलती नजर आती है, तो उसके मुताबिक फैसला लिया जाएगा और फीस वापस कर दी जाएगी। रिफंड (यदि कोई हो) तो क्रेडिट/डेबिट कार्ड में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा।

CTET final answer key was released on December 31, 2024 and the last date for objection was till January 5, 2025. In the answer key notification, the board had said that if the subject experts find any mistake in the answer key, then a decision will be taken accordingly and the fees will be refunded.
Refund (if any) will be transferred online to credit/debit card.

डिजिलॉकर के जरिए मिलेगी मार्कशीट और सर्टिफिकेट

CBSE सभी उम्मीदवारों को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CTET) मार्कशीट और पास हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट डिजीलॉकर अकाउंट में डिजिटल फॉर्मेंट में देगा। मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटली साइन किए हुए होंगे और IT एक्ट के अनुसार ये वैलिड होंगे।

CBSE will provide Central Board of Secondary Education (CTET) marksheet to all the candidates and certificate to the passed candidates in digital format in DigiLocker account. Marksheets and certificates will be digitally signed and will be valid as per the IT Act.

मार्कशीट और सर्टिफिकेट को सुरक्षित रखने के लिए लिए एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा।

There will also be an encrypted QR code to keep the mark sheets and certificates safe.

बोर्ड के मुताबिक एग्जाम में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के डिजीलॉकर अकाउंट बनाए गए हैं और उन्हें CBSE के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर लॉगिन क्रेडेंशियल दिया गया है।

According to the board, DigiLocker accounts of all the candidates appearing in the exam have been created and they have been given login credentials on the mobile numbers registered with CBSE.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top