रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने साउथ सेंट्रल रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती निकाली है।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे स्पोर्ट्स कोटे के तहत यह भर्ती ग्रुप C पदों पर अलग-अलग डिवीजन के लिए है।
This recruitment is for different divisions on Group C posts under Railway Sports Quota.
कैटेगरी A में ओलंपिक गेम्स (सीनियर), कैटेगरी B में वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, यूथ ओलंपिक, डेविस कम, थोमस/ऊबर कप है।
Category A has Olympic Games (Senior), Category B has World Cup, World Championship, Asian Games, Commonwealth Games, Youth Olympics, Davis Cup, Thomas/Uber Cup.
कैटेगरी C में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप/एशिया कप, साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स, यूसीआईसी, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स शामिल हैं।
Category C includes Commonwealth Championship, Asian Championship/Asia Cup, South Asian Federation Games, UCIC, World University Games.
Education Qualification : शैक्षणिक योग्यता
रेलवे विभाग में नकली भारती के लिए उम्मीदवार 10वीं, और 12वीं पास होना अनिवार्य है
साथ ही उम्मीदवारों का कैटेगरी A,B,C इंटरनेशनल चैंपियनशिप/इवेंट्स में भाग लिया होना चाहिए।
For Mock Bharti in Railway Department, it is mandatory for the candidate to have passed 10th and 12th. Also, candidates should have participated in Category A,B,C International Championships/Events.
क्लर्क कम टाइपिस्ट
टाइपिंग स्पीड हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
Typing speed should be 25 words per minute in Hindi and 30 words per minute in English.
आयु सीमा : Age Limit
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा
अधिकतम आयु 25 वर्ष होना अनिवार्य है
उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद न हुआ हो।
उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
Application fees : आवेदन शुल्क
आवदेन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए : 500 रुपए
एससी/एसटी/महिला/माइनोरिटी और इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास से संबंधित उम्मीदवार : 250 रुपए
Selection process : चयन प्रक्रिया
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस ट्रायल के बेसिस पर
Salary : वेतन
लेवल – 2 : 19,900 – 63,200 रुपए प्रतिमाह
लेवल – 3 : 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह
लेवल – 4 : 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह
लेवल – 5 : 29,200 – 92300 रुपए प्रतिमाह
आवश्यक दस्तावेज : compulsory document
आधार कार्ड
10वीं की मार्कशीट
आईटीआई डिप्लोमा
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
सिग्नेचर और अंगूठे का निशान
ऑनलाइन आवेदन यहां से करें
ऑफिशियल पोर्टल scr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर APPLY बटन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।