कंपाउंडर, जूनियर नर्स भर्ती 2024

इस भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है अभ्यर्थी 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते है।

The online application process for this recruitment has started, candidates can apply till January 15.

आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट

आयुर्वेद निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की वेबसाइट https;//nursing.rauonline.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती प्रक्रिया में कुल पदों की संख्या विस्तृत विवरण

740 पदों में से नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 645 पद, टीएसपी क्षेत्र में 90 व सहरिया क्षेत्र के लिए 5 पद रिजर्व किए हैं।

Out of 740 posts, 645 posts have been reserved for non-TSP area, 90 posts for TSP area and 5 posts for Sahriya area.

आवेदन शुल्क : Application fees

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 600 रुपए, व आरक्षित वर्ग को 400 रुपए का शुल्क देना होगा

To apply for this recruitment, general category will have to pay a fee of Rs 600, and reserved category will have to pay Rs 400.

शैक्षणिक योग्यताएं : education Qualification

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद नर्सिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय बीएससी (आयुर्वेद नर्सिंग), साथ में इर्न्टनशिप, आवेदन की अंतिम दिनांक तक प्राप्त करना अनिवार्य है।

It is mandatory to possess 3-year Diploma in Ayurveda Nursing or 4-year B.Sc. (Ayurveda Nursing) with internship from a University established by law in India by the last date of application.

साथ ही राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग परिषद अधिनियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार अंतिम दिनांक तक रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है।

Also, according to the provisions of Rajasthan Ayurveda Nursing Council Act 2012, it is mandatory to get registration done by the last date.

Age limit : आयु सीमा

आवेदक की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए

1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष, किन्तु कार्मिक विभाग की अधिसूचना 12 जून.2023 के अनुसार जो व्यक्ति 31.12.2020 को आयु सीमा के भीतर था उसे 31.12.2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जाएगा।

Minimum 18 years and maximum 40 years on January 1, 2025, but as per the notification of the Personnel Department dated June 12, 2023, the person who was within the age limit on 31.12.2020 will be considered within the age limit till 31.12.2024.

यहां करें कॉन्टेक्ट

ज्यादा जानकारी के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की वेबसाइट https://nursing. rauonline.in/ पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्ग निर्देशन/सूचना/स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नम्बर 0291-2795356 पर सम्पर्क किया जा सकता है। समस्त पत्र व्यवहार कुलसचिव, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, नागौर रोड, करवड, जोधपुर-342037 को सम्बोधित किया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top