प्रदेश के सभी डीएलएड कॉलेज के फर्स्ट ईयर का रिजल्ट शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने जारी कर दिया है।
करीब 24 हजार 459 स्टूडेंट्स का रिजल्ट सोमवार शाम प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने अपने कार्यालय में ऑनलाइन किया। इन स्टूडेंट्स को अब रीट का एग्जाम देने का अवसर मिल गया है। वहीं अब सेकंड इयर की क्लासेज भी शुरू हो गई है।
The results of about 24 thousand 459 students were made online by Director of Elementary Education Sitaram Jat in his office on Monday evening. These students have now got the opportunity to appear for REET exam. Now second year classes have also started.
D.El.Ed /BSTC प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम जारी
अभ्यर्थी अपना परीणाम देखने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।🎖️👇
https://rajshaladarpan.nic.in/RajEExam/DElEd/Home/LoginPage.aspx
निदेशक सीताराम जाट ने बताया- रीट का एग्जाम देने के लिए प्रदेश के सभी डीएलएड स्टूडेंट्स जल्दी रिजल्ट चाह रहे थे। इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट आने के साथ ही ये रीट का एग्जाम देने की योग्यता हासिल कर चुके हैं।
Director Sitaram Jat said- All the D.El.Ed students of the state were wanting quick results to give the REET exam. With the declaration of the results of these students, they have acquired the eligibility to appear in the REET exam.
राज्य सरकार जल्दी ही रीट का एग्जाम करेगी, जिसमें सफल होने वाले केंडिडेट्स ही आगे भर्ती परीक्षा शामिल हो सकते हैं। परीक्षा जारी करने के दौरान पंजीयक नरेंद्र सोनी, सहायक निदेशक कुलदीप बुढ़ानिया, सहायक निदेशक अनिल व्यास और निदेशक के एसओ रमेश हुरटट भी उपस्थित थे।
The state government will soon conduct the REET exam, in which only the successful candidates can appear in the further recruitment examination. Registrar Narendra Soni, Assistant Director Kuldeep Budhania, Assistant Director Anil Vyas and Director’s SO Ramesh Hurtat were also present during the release of the exam.
नवम्बर में आयोजित हुई थी परीक्षा
इन स्टूडेंट्स का 22 नवम्बर से 30 नवम्बर तक परीक्षा हुई थी और विभाग ने महज 23 दिन में रिजल्ट जारी कर दिया है।
The examination of these students was held from 22nd November to 30th November and the department has released the result in just 23 days.
इस रिजल्ट के साथ ही शिक्षा विभाग ने इन कॉलेज में डीएलएड सेकंड इयर की क्लासेज भी शुरू कर दी है। ऐसे में सेकंड इयर के एग्जाम भी समय पर होंगे तो स्टूडेंट्स को डिग्री भी जल्द मिल जाएगी।
With this result, the education department has also started D.El.Ed second year classes in these colleges. In such a situation, if the second year exams are also held on time, the students will also get their degree soon.