कॉन्स्टेबल भर्ती-2025

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 (कुल 10,000 पद) की आधिकारिक उत्तर-कुंजी जारी, नीचे दिए गए लिंक से देखें उत्तर-कुंजी https://police.rajasthan.gov.in/portal/RecruitmentsResults दिए गए लिंक पर क्लिक करके संबंधित लिंक पर क्लिक करके देखें उत्तर-कुंजी

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। परीक्षा 13 सितम्बर को दूसरी पारी में और 14 सितंबर दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी।

The written exam dates for Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 have been announced. The exam will be conducted on September 13 in the second shift and on September 14 in both the shifts.

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभ्यर्थी 9 सितंबर से अपने परीक्षा केंद्र, जिले और पारी से संबंधित जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे।

Additional Director General of Police Recruitment and Promotion Board, Bipin Kumar Pandey said that the candidates will be able to see the information related to their examination center, district and shift online from September 9.

कांस्टेबल बैंड के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा नहीं होने के कारण प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए गए हैं।

Admit cards have not been uploaded for the candidates who applied for Constable Band due to no written examination being conducted.

◆ परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

◆ प्रवेश पत्र के साथ अपना हाल ही का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) लाना जरूरी है

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए एग्जाम सिटी लोकेशन जारी ।

कुल पदों की संख्या : 10,000 हजार

Exam City Location Link https://recruitment2.rajasthan.gov.in/knowlocationservlet या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से भी देख सकते हैं

प्रवेश पत्र (Admit Card) कल जारी किए जाएंगे।

परीक्षा तिथि : 13 व 14 सितंबर 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top