सीनियर टीचर भर्ती एग्जाम 7 से 12 सितम्बर तक होगा,11 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने भरे फार्म
परीक्षार्थियों को तीन दिन पहले मिलेंगे एडमिट कार्ड
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा -2024 का आयोजन 7 से 12 सितंबर 2025 तक होगा। आठ विषयों के 2129 पदों के लिए हो रही है परीक्षा
Senior Teacher Competitive Examination -2024 will be conducted by Rajasthan Public Service Commission (RPSC) from 7th to 12th September 2025. Examination is being conducted for 2129 posts of eight subjects
इस परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी परीक्षा दिनांक से सात दिन पहले मिल सकेगी। परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड अपलोड होंगे। इसमें 11 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किए है।
Information about the district allotted for this exam will be available seven days before the exam date. Admit cards will be uploaded three days before the exam. More than 11 lakh candidates have applied for this.
परीक्षा के सफल संचालन के लिए 8 विषयों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में सामाजिक विज्ञान, ग्रुप-बी में हिंदी, गुप-सी में विज्ञान, संस्कृत एवं उर्दू तथा ग्रुप-डी के अन्तर्गत गणित, अंग्रेजी एवं पंजाबी विषयों की परीक्षाओं का आयोजन होगा।
For the successful conduct of the examination, 8 subjects have been divided into 4 groups. Social Science will be conducted in Group A, Hindi in Group B, Science, Sanskrit and Urdu in Group C and Mathematics, English and Punjabi will be conducted in Group D.
आयोग सचिव मेहता के अनुसार परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।
According to Commission Secretary Mehta, additional time of 10 minutes will also be given to fill the fifth option of the OMR answer sheet for each question paper in the examination.
परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम
ग्रुप-ए: 7 सितंबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5:30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
Group-A: On September 7, the exam for General Knowledge will be held from 10 am to 12 noon and the exam for Social Science subject will be held from 3 pm to 5:30 pm.
ग्रुप- बी: 8 सितंबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5:30 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा होगी।
Group-B: On September 8, the exam for General Knowledge will be held from 10 am to 12 noon and the exam for Hindi will be held from 3 pm to 5:30 pm.
ग्रुप- सी: 9 सितंबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5:30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 10 सितंबर को सुबह 10 से 12.30 बजे तक संस्कृत एवं 3 से 5:30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन होगा।
Group- C: On September 9, the exam for General Knowledge will be held from 10 am to 12 noon and the exam for Science will be held from 3 pm to 5:30 pm. On September 10, the exam for Sanskrit will be held from 10 am to 12:30 pm and the exam for Urdu will be held from 3 pm to 5:30 pm.
ग्रुप डी: 11 सितंबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5:30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 12 सितंबर को प्रातः 10 से 12:30 बजे तक अंग्रेजी एवं 3 से 5:30 बजे तक पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Group D: On September 11, the exam for General Knowledge will be held from 10 am to 12 noon and the exam for Mathematics will be held from 3 pm to 5:30 pm. On September 12, the exam for English will be held from 10 am to 12:30 pm and the exam for Punjabi will be held from 3 pm to 5:30 pm.
परीक्षा शहर की जानकारी व प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें
RPSC वरिष्ठ अध्यापक/2nd Grade Teacher सीधी भर्ती 2024 के लिए परीक्षा शहर (Exam City) की जानकारी व प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें 👉Exam City Links https://recruitment.rajasthan.gov.in/knowlocationservlet या स्वयं एस एस ओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर क्लिक करें
प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले जारी होंगे।
परीक्षा तिथि : 07 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी।
महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Any candidate will be allowed to enter the examination centre only 60 minutes before the commencement of the examination. After this, no candidate will be allowed to enter the examination centre.
अतः अभ्यर्थी परीक्षा के दिन प्रत्येक परीक्षा सत्र में परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके।
Candidates must reach the examination centre on the day of examination for each examination session well in advance of the scheduled time for entry into the examination centre so that the security check and identification can be completed on time.
देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।
If you arrive late, you may be denied permission to appear in the exam because of the time taken in the search.
निम्न दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा
अभ्यर्थियों को पहचान हेतु परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें। इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक निर्देश देख सकते हैं।
किसी भी समस्या के समाधान हेतु बोर्ड द्वारा जारी निम्न हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें
आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें। परीक्षा में अनुचित साधन अपनाये जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है।