राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक कृषि अभियंता (AAE) के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार 28 जूलाई 2025 से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has released recruitment for the posts of Assistant Agricultural Engineer (AAE). Candidates can apply online from 28 July 2025
परीक्षा तिथि : Exam Date
इस भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2026 को किया जाएगा।
The competitive examination for this recruitment will be conducted on 19 April 2026.
श्रेणी अनुसार पदों का वर्गीकरण : category wise vacancy detail
पद का नाम और पदों की संख्या : Name of the post and number of posts
यूआर 101
एससी 45
एसटी 34
ओबीसी 59
एमबीसी 14
ईडब्ल्यूएस 28
UR 101
SC 45
ST 34
OBC 59
MBC 14
EWS 28
शैक्षणिक योग्यता : education qualification
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो। और देवनागरी लिपि में हिन्दी का ज्ञान व राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
Must have a degree in Agricultural Engineering from a recognized university. And must have knowledge of Hindi in Devanagari script and knowledge of Rajasthani culture.
आयु सीमा : Age limit
सहायक कृषि अभियंता के लिए निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है
आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।
उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार होगी।
The minimum age limit for the candidates applying for this recruitment for Assistant Agricultural Engineer is 20 years and the maximum age limit is 40 years. Candidates coming from reserved category will be given relaxation in upper age. Age will be calculated as per 1 January 2026.
आवेदन शुल्क : application fees
सामान्य (अनारक्षित)/ पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर)/ अति पिछड़ा वर्ग, क्रीमीलेयर से आने वाले उम्मीदवार : 600 रुपए
एससी/ एसटी/ पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर)/ अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर/ आर्थिक रूप से कमजोर/ सहरिया/ आदिम जाति के उम्मीदवार : 400 रुपए
General (Unreserved)/ Backward Class (Creamy Layer)/ Extremely Backward Class, Creamy Layer Candidates: Rs. 600 SC/ ST/ Backward Class (Non Creamy Layer)/ Extremely Backward Class Non Creamy Layer/ Economically Weaker Section/ Sahariya/ Primitive Tribe Candidates: Rs. 400
चयन प्रक्रिया : Selection Process
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक कृषि अभियंता परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, योग्यता सुची व दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा
वेतनमान : Salary
पे मैट्रिक्स लेवल – 14 के अनुसार
परीक्षा पद्धति : Exam pattern
विषय प्रश्नों की संख्या : 150 कुल अंक : 150
परीक्षा अवधि, संबंधित विषय : ढाई घंटे
Subjects Number of questions Total Marks Exam Duration Related Subjects 150 150 Two and a half hours
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई 2025 से 26 अगस्त 2025 तक ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते ह
ऑनलाइन आवेदन यहां से करें
उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर सिटीजन एप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें।
पोर्टल पर लॉग इन करके रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाएं।
फॉर्म भरकर, फीस पे करें और सब्मिट करें।