बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर सहित कुल 417 पदों पर निकली भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Bank of Baroda has announced recruitment for a total of 417 posts including manager. Candidates can apply through the official website of the bank.
विज्ञप्ति विवरण : Vacancy detail
पद का नाम व पदों की संख्या : Name of the post and number of posts
मैनेजर सेल्स 227 Manager Sales 227
ऑफिसर (एग्री सेल्स) 142
Officer (Agri Sales) 142
मैनेजर (एग्री सेल्स) 48
Manager (Agri Sales) 48
शैक्षणिक योग्यता : Education Qualification
मैनेजर सेल्स : पद के अनुसार ग्रेजुएशन की डिग्री,मार्केटिंग, सेल्स, बैंकिंग में एमबीए, पीजीडीएम
Manager Sales: Graduation degree as per the post, MBA in Marketing, Sales, Banking, PGDM
ऑफिसर, मैनेजर – एग्री सेल्स : एग्रीकल्चर से संबंधित विषय में 4 साल की डिग्री
Officer, Manager – Agri Sales: 4 years degree in agriculture related subject
Age limit : आयु सीमा
मैनेजर सेल्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 24 साल व अधिकतम आयु सीमा 34 साल
Minimum age limit for Manager Sales is 24 years and maximum age limit is 34 years
ऑफिसर – एग्री सेल्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 24 साल व अधिकतम आयु सीमा 36 साल निर्धारित है
For Officer – Agri Sales, minimum age limit is 24 years and maximum age limit is 36 years
मैनेजर – एग्री सेल्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 26 साल व अधिकतम आयु सीमा 42 साल निर्धारित है
For Manager – Agri Sales, the minimum age limit is 26 years and the maximum age limit is 42 years
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी।
Age relaxation will be given to reserved category candidates.
चयन प्रक्रिया : Selection Process
इस भर्ती में चयन होने के लिए ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, साइकोमैट्रिक टेस्ट व इंटरव्यू से गुजरना पड़ेगा
To get selected in this recruitment, one will have to go through online test, group discussion, psychometric test and interview
आवेदन शुल्क : Application fees
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 850 रुपए
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला : 175 रुपए
General, OBC, EWS: Rs 850 SC, ST, PWD, Women: Rs 175
Salary : वेतन
85,920 रुपए प्रतिमाह
परीक्षा पद्धति : Exam pattern
विषय प्रश्न व अंक : Subject Question Marks
रीजनिंग 25 25
इंग्लिश लैंग्वेज 25 25
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 25 25
प्रोफेशनल नॉलेज 75 150
कुल 150 प्रश्न व 225 अंक
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 6 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन यहां से करें
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
अब ‘Recruitment of Local Bank Officer 2025’ लिंक चुनें।
नया पेज खुलने पर ‘Current openings’ टैब पर क्लिक करें।
यहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सब्मिट करें।