स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6589 पदों पर निकली भर्ती
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू हो रही है।
State Bank of India (SBI) has announced recruitment for the posts of Probationary Officer. The application process for this recruitment is starting from 6th August.
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कुल पदों की संख्या व पदों का वर्गीकरण
इस भर्ती के लिए कुल 6589 पदों पर विज्ञप्ति घोषित की गई है, इनमें से 5180 पद रेगुलर वैकेंसी के रूप में घोषित किए गए हैं, जबकि 1409 पद बैकलॉग श्रेणी में शामिल हैं।
A total of 6589 posts have been announced for this recruitment, out of which 5180 posts have been announced as regular vacancies while 1409 posts are included in the backlog category.
रेगुलर वैकेंसी में 2255 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। इसके अलावा, 788 पद अनुसूचित जाति, 450 पद अनुसूचित जनजाति, 1179 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 508 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं।
In the regular vacancies, 2255 posts are reserved for unreserved category. Apart from this, 788 posts are reserved for Scheduled Castes, 450 posts for Scheduled Tribes, 1179 posts for Other Backward Classes and 508 posts for economically weaker sections.
वहीं, 1409 बैकलॉग पद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिकों के लिए हैं।
At the same time, 1409 backlog posts are for Scheduled Caste, Scheduled Tribe, Other Backward Classes, Disabled Persons and Ex-Servicemen.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 06 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक कर सकेंगे,
Candidates will be able to apply online for this recruitment from 06 August to 26 August 2025,
राज्यवार पदों की संख्या : State wise number of posts
गुजरात : 220 पद
आंध्र प्रदेश : 310 पद
कर्नाटक : 270 पद (198 बैकलॉग)
मध्य प्रदेश: 100 पद (37 बैकलॉग)
छत्तीसगढ़: 220 पद (32 बैकलॉग)
ओडिशा: 190 पद
हरियाणा: 138 पद
जम्मू कश्मीर: 29 पद
हिमाचल प्रदेश: 68 पद
लद्दाख यूटी: 37 पद
Gujarat: 220 posts Andhra Pradesh: 310 posts Karnataka: 270 posts (198 backlog) Madhya Pradesh: 100 posts (37 backlog) Chhattisgarh: 220 posts (32 backlog) Odisha: 190 posts Haryana: 138 posts Jammu Kashmir: 29 posts Himachal Pradesh: 68 posts Ladakh UT: 37 posts
पंजाब: 178 पद
तमिलनाडु: 380 पद
तेलंगाना: 250 पद (58 बैकलॉग)
राजस्थान: 260 पद (27 बैकलॉग)
वेस्ट बंगाल: 270 पद (4 बैकलॉग)
अंडमान निकोबार आइसलैंड: 30 पद (2 बैकलॉग)
सिक्किम: 20 पद
उत्तर प्रदेश: 514 पद (18 बैकलॉग)
महाराष्ट्र: 476 पद (74 बैकलॉग)
गोवा: 14 पद
दिल्ली: 169 पद (5 बैकलॉग)
Punjab: 178 posts Tamil Nadu: 380 posts Telangana: 250 posts (58 backlogs) Rajasthan: 260 posts (27 backlogs) West Bengal: 270 posts (4 backlogs) Andaman Nicobar Islands: 30 posts (2 backlogs) Sikkim: 20 posts Uttar Pradesh: 514 posts (18 backlogs) Maharashtra: 476 posts (74 backlogs) Goa: 14 posts Delhi: 169 posts (5 backlogs)
उत्तराखंड: 127 पद
अरुणाचल प्रदेश: 20 पद (36 बैकलॉग)
असम: 145 पद (170 बैकलॉग)
मणिपुर: 16 पद (17 बैकलॉग)
मेघालय: 32 पद (46 बैकलॉग)
मिजोरम: 13 पद (15 बैकलॉग)
नागालैंड: 22 पद (31 बैकलॉग)
त्रिपुरा: 22 पद (28 बैकलॉग)
बिहार: 260 पद
झारखंड: 130 पद
केरल: 247 पद (12 बैकलॉग)
लक्षद्वीप: 3 पद
Uttarakhand: 127 posts Arunachal Pradesh: 20 posts (36 backlog) Assam: 145 posts (170 backlog) Manipur: 16 posts (17 backlog) Meghalaya: 32 posts (46 backlog) Mizoram: 13 posts (15 backlog) Nagaland: 22 posts (31 backlog) Tripura: 22 posts (28 backlog) Bihar: 260 posts Jharkhand: 130 posts Kerala: 247 posts (12 backlog) Lakshadweep: 3 posts
शैक्षणिक योग्यता : Education Qualification
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री।
लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
Graduation degree from a recognized university/institution. Must have knowledge of local language.
आयु सीमा : Age limit
न्यूनतम : 20 साल
अधिकतम : 28 साल
आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।
उम्र की गणना 1 अप्रैल 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
Minimum: 20 years Maximum: 28 years Candidates from reserved category will be given relaxation in upper age. Age will be calculated keeping in mind 1st April 2025.
चयन प्रक्रिया : Selection Process
इस भर्ती के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा
For this recruitment, firstly a preliminary exam will be conducted and then the main exam will be conducted.
मेन्स एग्जाम पास करने के बाद, यदि उम्मीदवार ने 10वीं या 12वीं कक्षा में उस राज्य की स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी है तो उसे उस भाषा में लोकल लैंग्वेज टेस्ट भी देना होगा
After passing the Mains exam, if the candidate has not studied the local language of that state in class 10th or 12th then he/she will also have to take a local language test in that language
Salary : वेतन
26730 – 64480 रुपए प्रतिमाह
आवेदन शुल्क : Application fees
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 750 रुपए
एससी, एसटी, अन्य आरक्षित श्रेणी : नि:शुल्क
General, OBC, EWS: Rs 750 SC, ST, Other Reserved Category: Free
Exam pattern
प्रारंभिक परीक्षा
यह एग्जाम एक घंटे की होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से जुड़े कुल 100 एमसीक्यू पूछे जाएंगे।
इंग्लिश सेक्शन में 30 अंक, जबकि न्यूमेरिकल और रीजनिंग सेक्शन में 35-35 अंक तय किए गए हैं।
हर सेक्शन के लिए 20 मिनट का अलग-अलग समय मिलेगा।
This exam will be of one hour duration in which a total of 100 MCQs will be asked related to English language, numerical ability and reasoning ability. 30 marks have been fixed for the English section while 35-35 marks have been fixed for numerical and reasoning sections. 20 minutes will be given separately for each section.
मुख्य परीक्षा
यह एग्जाम 2 घंटे 40 मिनट की होगी।
इसमें 190 प्रश्न होंगे।
परीक्षा 200 अंकों की होगी।
इसमें सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता जैसे विषय शामिल होंगे।
This exam will be of 2 hours 40 minutes. It will have 190 questions. The exam will be of 200 marks. It will include subjects like General/Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude, Reasoning and Computer Aptitude.
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
There will be negative marking in prelims and mains exam. 0.25 marks will be deducted for every wrong answer.
ऑनलाइन आवेदन यहां से करें
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
नाम, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
फीस का भुगतान करके फॉर्म प्रिव्यू और सब्मिट करें।