3rd grade teachers vacancy 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए 7759 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के अंतर्गत लेवल-1 (कक्षा 1 से 5) के लिए 5636 पद और लेवल-2 (कक्षा 6 से 8) के लिए 2123 पद तय किए गए है।

Rajasthan Staff Selection Board has issued a notification for recruitment to 7759 posts for Class III Teacher Recruitment 2025. Under this recruitment, 5636 posts have been fixed for Level-1 (Class 1 to 5) and 2123 posts for Level-2 (Class 6 to 8).

यह भर्ती प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के अंतर्गत की जाएगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

This recruitment will be done under the Primary and Secondary Education Department, Government of Rajasthan. After the application starts, candidates will be able to apply by visiting the official website.

Important information related to exam date and result

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का चयन REET मेन्स परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 17 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का रिजल्ट 10 जुलाई 2026 को घोषित किया जाएगा।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment will be selected through REET Mains exam, which will be conducted from 17 January 2026 to 21 January 2026 as per the exam calendar released by Rajasthan Staff Selection Board. The result of this exam will be declared on 10 July 2026.

राजस्थान शिक्षा विभाग (संस्कृत शिक्षा) 187
राजस्थान शिक्षा विभाग (सामान्य शिक्षा) 449
प्रारंभिक शिक्षा विभाग प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती लेवल-प्रथम 5000

Rajasthan Education Department (Sanskrit Education) 187 Rajasthan Education Department (General Education) 449 Elementary Education Department Primary Teacher Direct Recruitment Level-First 5000

उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती लेवल-2 (संस्कृत विषय) : 389
उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती हिंदी : 174
उच्च प्राथमिक अध्यापक लेवल अंग्रेजी : 221
उच्च प्राथमिक अध्यापक सामाजिक विज्ञापन विषय : 296
उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती लेवल-2 गणित-साइंस विषय : 1043
Upper Primary Teacher Direct Recruitment Level-2 (Sanskrit Subject): 389
Upper Primary Teacher Direct Recruitment Hindi: 174
Upper Primary Teacher Level English: 221
Upper Primary Teacher Social Advertisement Subject: 296
Upper Primary Teacher Direct Recruitment Level-2 Maths-Science Subject: 1043

प्रारंभिक शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी।
दो वर्षीय डीएलएड (D.El.Ed.) की डिग्री
रीट लेवल-1 अध्यापक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य

To become a primary teacher, the candidate must have passed 12th. Two-year D.El.Ed. degree It is mandatory to pass REET Level-1 teacher eligibility test

रीट लेवल टू उच्च प्राथमिक शिक्षक भारती के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री,बीएड (B.Ed.) और रीट लेवल-2 अध्यापक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य है

For REET Level 2 Upper Primary Teacher Recruitment, it is mandatory for the candidate to have a graduation degree, B.Ed. and pass REET Level-2 Teacher Eligibility Test

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है और आरक्षित वर्गों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

To apply online for 3rd class teacher recruitment exam, minimum age of the candidate is 21 years and maximum age is 40 years and age relaxation will be given to reserved categories as per the rules.

पे मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार
इसे अलावा अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।

Apart from this, benefits of other allowances will also be available as per Pay Matrix Level-10.

रिटन एग्जाम
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जाम

कक्षा 10वीं मार्कशीट
कक्षा 12वीं मार्कशीट
संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री
पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
सिग्नेचर
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी

Class 10th Marksheet Class 12th Marksheet ITI Certificate/Diploma/Degree in relevant trade Eligibility Exam Certificate Passport Size Photograph Caste Certificate (if applicable) Signature Aadhaar Card Mobile Number Email ID

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in​​​​​​​ पर जाएं।

होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद भर्ती के Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।

भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए पीडीएफ डाउनलोड करने हेतु नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top