राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC द्वारा वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है
राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट से दिनांक 19 अगस्त 2025 से 17 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Rajasthan Public Service Commission i.e. RPSC has released recruitment for 6500 posts of Senior Teacher. Candidates can apply online from the official website of RPSC from 19 August 2025 to 17 September 2025
शैक्षणिक योग्यता : Education Qualification
हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती के लिए शैक्षणिक योग्यता : Educational Qualification for Hindi, English, Maths, Sanskrit, Urdu, Punjabi, Sindhi and Gujarati
शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है तथा संबंधित विषय वैकल्पिक विषय के रूप में होना अनिवार्य है।
For teacher recruitment, it is necessary for the candidate to have passed graduation or equivalent examination recognized by UGC and it is mandatory to have the relevant subject as an optional subject.
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा इन एजुकेशन होना चाहिए।
Must possess a Degree or Diploma in Education recognized by the National Council for Teacher Education/Government.
विज्ञान के लिए : for Science
ग्रेजुएशन या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा पास, जिसमें वैकल्पिक विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रो बायोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी और बायो केमिस्ट्री में से कम से कम दो विषय शामिल हैं।
Pass in Graduation or any equivalent examination recognized by UGC with at least two of Physics, Chemistry, Zoology, Botany, Micro Biology, Bio Technology and Bio Chemistry as optional subjects.
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा इन एजुकेशन होना चाहिए।
Must possess a Degree or Diploma in Education recognized by the National Council for Teacher Education/Government.
सामाजिक विज्ञान के लिए : for social science
ग्रेजुएशन या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए, जिसमें वैकल्पिक विषयों के रूप में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र में से कम से कम दो विषय शामिल हों।
Must have passed Graduation or equivalent examination recognized by UGC with at least two of History, Geography, Economics, Political Science, Sociology, Public Administration and Philosophy as optional subjects.
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा इन एजुकेशन होना चाहिए।
Must possess a Degree or Diploma in Education recognized by the National Council for Teacher Education/Government.
आयु सीमा : Age limit
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई
The minimum age of the candidate for online application for senior teacher recruitment has been fixed at 18 years and maximum age at 40 years
आवेदन शुल्क : Application fees
सामान्य, पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) : 600 रुपए
आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/सहरिया आदिम जनजाति) और दिव्यांगजन : 400 रुपए
General, Backward Class (Creamy Layer), Extremely Backward Class (Creamy Layer): Rs 600 Reserved Class (SC/ST/Backward Class (Non Creamy Layer)/Extremely Backward Class (Non Creamy Layer)/Economically Weaker Section/Sahariya Primitive Tribe) and Divyaangjan: Rs 400
चयन प्रक्रिया : Selection Process
लिखित परीक्षा के आधार पर
योग्यता सूची व दस्तावेज सत्यापन के द्वारा
On the basis of written exam Merit list and document verification
आवश्यक दस्तावेज : compulsory document
कक्षा 10वीं मार्कशीट
कक्षा 12वीं मार्कशीट
संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट/डिप्लोमा
पासपोर्ट साइज फोटो
जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
सिग्नेचर
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
Class 10th Marksheet Class 12th Marksheet ITI Certificate/Diploma in relevant trade Passport size photo Caste Certificate (if applicable) Signature Aadhaar Card Mobile Number Email ID
वेतन : Salary
वरिष्ठित अध्यापक भर्ती में चाहिए नीतू उम्मीदवार को वेतन-भत्ता पे लेवल – 11 के अनुसार दिया जाता है
In senior teacher recruitment, the candidate is given salary-allowance as per Pay Level – 11
Second grade teachers exam pattern
Paper – 1
विषय: भूगोल, इतिहास, सांस्कृतिक एवं राजस्थान का सामान्य ज्ञान, राजस्थान की समसामयिक घटनाएँ, विश्व एवं भारत का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक मनोविज्ञान, प्रश्नों की संख्या: 100, समय सीमा: 2 घंटे, अंक: 200
Subjects: Geography, History, Cultural and General Knowledge of Rajasthan Current Affairs of Rajasthan General Knowledge of the World and India Educational Psychology Number of Questions: 100 Time Limit: 2 Hours Marks: 200
Paper – 2
संबंधित विषय में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर का ज्ञान संबंधित विषय में स्नातक स्तर का ज्ञान संबंधित विषय में शिक्षण पद्धति का ज्ञान प्रश्नों की संख्या: 150 समय सीमा: 2 घंटे 30 मिनट अंक: 300
Knowledge of secondary and senior secondary standard in the relevant subject Knowledge of graduation standard in the relevant subject Knowledge of teaching method in the relevant subject Number of questions: 150 Time limit: 2 hours 30 minutes Marks: 300
ऑनलाइन आवेदन यहां से करें
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद भर्ती के Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
RPSC वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान) भर्ती-2025 (कुल 6500 पद ) की विस्तृत विज्ञप्ति जारी पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें