IBPS ने 10,277 पदों पर निकाली भर्ती

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन IBPS ने क्‍लर्क कैडर में कस्‍टमर सर्विस एसोसिएट्स की भर्ती निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार 1 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Institute of Banking Personnel Selection IBPS has released the recruitment of Customer Service Associates in Clerk Cadre. For which candidates can apply online from 1st August 2025 to 21st August 2025

आईबीपीएस द्वारा निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
साथ ही कम्‍प्‍यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट, डिप्‍लोमा, या डिग्री होना जरूरी है।

To apply for this recruitment released by IBPS, it is mandatory for the candidate to have a graduation degree from any stream. Along with this, it is necessary to have a certificate, diploma or degree of computer knowledge.

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल तथा अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है
एससी, एसटी को 5 साल की छूट तथा ओबीसी को 3 साल की छूट साथ ही दिव्यांग उम्मीदवार को 10 साल की छूट दी गई है

For this recruitment, the minimum age of the candidate is 20 years and maximum age is 28 years. 5 years relaxation is given to SC, ST and 3 years relaxation is given to OBC and 10 years relaxation is given to handicapped candidates.

24050 – -64480 रुपए प्रतिमाह

जनरल/OBC/EWS के लिए – 850 रुपए
SC/ST/PH के लिए – 175 रुपए

For General/OBC/EWS – Rs 850 For SC/ST/PH – Rs 175

इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा

In this recruitment, the selection of the candidate will be based on the Preliminary Exam and Main Exam

विषय : सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
टोटल मार्क्स : 200
प्रश्नों की संख्या : 150
प्रीलिम्स में सफल हुए उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Subjects: General Awareness, English, Reasoning and Quantitative Aptitude Total Marks: 200 Number of Questions: 150 Candidates who qualify in the prelims will be called for the mains exam.

विषय : रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल, फायनेंशियल अवेयरनेस
टोटल मार्क्स : 200
प्रश्नों की संख्या : 190

Subjects: Reasoning Ability & Computer Aptitude, English Language, Quantitative Aptitude, General, Financial Awareness Total Marks: 200 Number of Questions: 190

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

होमपेज पर IBPS Clerk 15th भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

अपनी जानकारी के साथ रजिस्‍ट्रेशन करें।

डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।

विज्ञप्ति से जुड़ी पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top