सब इंस्पेक्टर भर्ती विज्ञप्ति 2025

राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित अन्य के 1,015 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has released a notification for recruitment to 1,015 posts of Police Sub Inspector and others. Interested candidates can apply online for these posts from August 10.

इस भर्ती के तहत सब-इंस्पेक्टर समेत अन्य के कुल 1,015 पद भरे जाने हैं। जिसमें सब-इंस्पेक्टर (AP) के 896 सहित सब-इंस्पेक्टर (AP) सहरिया: 4 पद
सब-इंस्पेक्टर (AP) अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए: 25 पद
सब-इंस्पेक्टर (IB): 26 पद
प्लाटून कमांडर (RAC): 64 पद शामिल हैं

Under this recruitment, a total of 1,015 posts including Sub-Inspector and others are to be filled. Which includes 896 posts of Sub-Inspector (AP) Sahariya: 4 posts Sub-Inspector (AP) for Scheduled Area (TSP): 25 posts Sub-Inspector (IB): 26 posts Platoon Commander (RAC): 64 posts

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

Candidates applying for these posts must have a graduation degree in any stream from any recognized university.

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
OBC कैटेगरी को अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।
वहीं, SC और ST को 5 साल की छूट मिलेगी।

The age of the candidate applying for Sub Inspector Recruitment released by Rajasthan Public Service Commission should be between 20 to 25 years. OBC category will be given 3 years relaxation in the maximum age limit. On the other hand, SC and ST will get 5 years relaxation.

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत वेतन मिलेगा, जिसमें ग्रेड पे 4200 रुपए शामिल है।

The candidate selected in this recruitment will get salary under Pay Matrix Level 11, which includes grade pay of Rs 4200.

जनरल, OBC (क्रीमी लेयर): 600 रुपए
SC, ST, EWS, सहरिया, दिव्यांग और OBC (नॉन क्रीमी लेयर): 400 रुपए

General, OBC (Creamy Layer): Rs 600 SC, ST, EWS, Sahariya, Divyang and OBC (Non Creamy Layer): Rs 400

लिखित परीक्षा
शारीरिक दक्षता परीक्षा
(PET)
साक्षात्कार
हर फेज के परफॉरमेंस के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।

ऑनलाइन आवेदन व विज्ञप्ति से जुड़ी संपूर्ण जानकारी यहां से देखें

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर मौजूद अप्लाई टैब पर क्लिक करें।

अब मेल ID, फोन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।

आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

एप्लिकेशन फीस जमा करें और सब्मिट करें।

विस्तृत विज्ञप्ति का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top