राजस्थान सरकार ने राज्य के तीनों बिजली वितरण निगमों जेवीवीएनएल, जेडीवीवीएनएल, एवीवीएनएल में टेक्नीशियन-III (ITI) के 1947 नए पदों भर्ती निकाली है। पहले इन निगमों में टेक्नीशियन-III के 216 पदों की भर्ती निकली थी।
Rajasthan government has announced recruitment for 1947 new posts of Technician-III (ITI) in the three electricity distribution corporations of the state, JVVNL, JDVVNL, AVVNL. Earlier, recruitment for 216 posts of Technician-III was announced in these corporations.
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले आवेदन की शुरुआत 21 फरवरी से हुई थी। तथा अंतिम तिथि 20 मार्च रखी गई थी। अब इस भर्ती में 1947 नए पदों को शामिल किया गया है। इस तरह कुल पदों की संख्या 2163 हो गई है।
The first application for this recruitment process started from 21 February. And the last date was 20 March. Now 1947 new posts have been included in this recruitment. In this way the total number of posts has become 2163.
विज्ञप्ति विवरण – कुल पदों की संख्या : Advertisement Details – Total Number of Posts
इस भर्ती में राजस्थान राज्य उत्पादन निगम के 150 पद,जयपुर विद्युत वितरण निगम में 603 पद,अजमेर विद्युत वितरण निगम में 498 पद और जोधपुर विद्युत वितरण निगम में 912 पदों पर विज्ञप्ति जारी कि गई है
In this recruitment, notification has been issued for 150 posts in Rajasthan State Production Corporation, 603 posts in Jaipur Electricity Distribution Corporation, 498 posts in Ajmer Electricity Distribution Corporation and 912 posts in Jodhpur Electricity Distribution Corporation.
कुल पदों की संख्या : 2163
शैक्षणिक योग्यता : Education Qualification
राजस्थान विद्युत वितरण निगम की इस भर्ती में शामिल होने हेतु उम्मीदवार को 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होना अनिवार्य है
To join this recruitment of Rajasthan Vidyut Vitran Nigam, it is mandatory for the candidate to have ITI degree in relevant trade along with 10th
आयु सीमा : Age limit
इस भर्ती में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है तथा रिजर्व केटेगरी के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
To apply in this recruitment, the minimum age of the candidate has been fixed at 18 years and maximum age at 28 years and the reserved category candidates will be given age relaxation as per the rules of Rajasthan Government.
चयन प्रक्रिया : selection process
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा पास करनी होगी तथा बाद में
दस्तावेज सत्यापन में मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा
To join this recruitment, the candidate will have to pass the preliminary examination and main examination and later the selection will be done on the basis of medical test in document verification
आवेदन शुल्क : Application fees
सामान्य/अन्य राज्यों के उम्मीदवार : 1000 रुपए
एससी/एसटी/ईबीसी/एमबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए शुल्क देना होगा
General/Other State Candidates: Rs 1000 SC/ST/EBC/MBC/BC/EWS: Rs 500 fee
जरूरी दस्तावेज
कक्षा 10वीं मार्कशीट
कक्षा 12वीं मार्कशीट
संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट/डिप्लोमा
पासपोर्ट साइज फोटो
जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
सिग्नेचर
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
यहां से करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद भर्ती के Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
विद्युत वितरण निगमों में Technician (Gr. III) के कुल 2163 पदों पर संयुक्त भर्ती के लिए पदों के संशोधित वर्गीकरण एवं ऑनलाइन आवेदन में संशोधन से संबंधित अधिसूचना जारी पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें🎖️👇