RPSC 2nd Grade Notification 2024

सीनियर टीचर 2024 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के माध्यम से 8 विषयों के लिए शिक्षकों की बहाली की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू की जाएगी। साथ ही 24 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है।

Notification for Senior Teacher 2024 recruitment has also been issued. Through this recruitment, teachers will be reinstated for 8 subjects. The application process for this recruitment will be started from 26th December. Also, applications can be made till 24th January.

आवेदन राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से किया जाएगा।

विषय वार पदों का वर्गीकरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 2129 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जिसमें हिंदी के 288, अंग्रेजी के 327, संस्कृत के 309, गणित के 694, विज्ञान के 350, सामाजिक विज्ञान के 88 पद शामिल हैं। इसके अलावा पंजाबी के 64 और उर्दू के भी 9 पद शामिल हैं।

Through this recruitment, teachers will be recruited on a total of 2129 posts. Which includes 288 posts of Hindi, 327 of English, 309 of Sanskrit, 694 of Mathematics, 350 of Science and 88 posts of Social Science. Apart from this, 64 verses of Punjabi and 9 verses of Urdu are also included.

कुल पदों की संख्या : 2129

इस भर्ती के लिए अभी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है।

इस भर्ती में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी

इस भर्ती के लिए सभी विषयों के शिक्षकों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। जिस विषय के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें उस विषय में डिग्री होनी चाहिए। सभी विषयों के लिए योग्यता इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के माध्यम से देखा जा सकता है।

For this recruitment, different qualifications have been fixed for teachers of all subjects. Candidates must have a degree in the subject for which they are applying. Eligibility for all subjects can be seen through the notification issued for this recruitment.

शैक्षणिक योग्यता : Education Qualification

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी।
तथा हिंदी (देवनागरी लिपि) और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी।

आयु सीमा : Age Limit

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 40 साल होना जरूरी

इस भर्ती के लिए आरक्षण में भी छूट दी गई है। राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों के लिए 5 साल की छूट दी जाएगी। वहीं महिलाओं को 10 साल की छूट दी जाएगी। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है।

Relaxation in reservation has also been given for this recruitment. A relaxation of 5 years will be given to men belonging to Scheduled Caste, Scheduled Tribe, Backward Class, Most Backward Class and Economically Weaker Section of Rajasthan. Women will be given a relaxation of 10 years. The age limit has been fixed at 18 to 40 years.

वेतन : Salary

पे मैट्रिक्स लेवल – 11 के अनुसार

आवेदन शुल्क : Application fees

सामान्य, पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर : 600 रुपए
आरक्षित वर्ग : 400 रुपए
दिव्यांगजन : 400 रुपए

यहां से करें आवेदन

आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करें।

सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें।

मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।

फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।

जानें, RPSC की इन भर्तियों के बारे में भी…

गृह (ग्रुप-1) विभाग में उप निरीक्षक-दूरसंचार के कुल 98 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस जारी है। इसके लिए लास्ट डेट 27 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक है।
इन पदों के लिए अब शुरू होंगे आवेदन

The application process is going on for recruitment to a total of 98 posts of Sub Inspector-Telecom in the Home (Group-1) Department. The last date for this is till 12 midnight of 27th December 2024. Applications will start now for these posts

चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान चिकित्सा सेवा कॉलेजिएट ब्रांच में असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भर्ती निकाली गई। आवेदन 31 दिसंबर से 29 जनवरी तक कर सकते हैं।

For the Medical Education Department, recruitment was done for 329 posts of Assistant Professor in Rajasthan Medical Services Collegiate Branch. Applications can be made from 31 December to 29 January.

राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 14 पदों के लिए भर्ती निकाली गई। 19 दिसंबर से 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

Recruitment was done for 14 posts of Senior Scientific Officer in State Forensic Science Laboratory, Jaipur. You can apply from 19th December to 17th January.

राजस्थान कॉलेज शिक्षा में 30 विभिन्न सब्जेक्ट्स के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है।

Rajasthan College Education has announced vacancy for 575 posts of Assistant Professor for 30 different subjects, for which interested candidates will be able to apply from January 12. Last date of application is 10 February 2025.

यहां करें कॉन्टैक्ट

किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top