सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी दिए हैं।
88.39% स्टूडेंट पास हुए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा, DigiLocker, UMANG ऐप, और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर
पिछले साल की तुलना में पास होने वालों का प्रतिशत 0.41% बढ़ा है। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91% से ज्यादा रहा, जो लड़कों से 5.94% अधिक है।
The pass percentage has increased by 0.41% compared to last year. Girls have performed better than boys. The pass percentage of girls was more than 91%, which is 5.94% more than boys.
पिछले साल से बेहतर रहा रिजल्ट
पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 87.98% रहा था, जो 2023 (87.33%) से थोड़ा ज्यादा था। त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा था जिसकी पास दर 99.91% रही थी। दूसरे नंबर विजयवाड़ा और चेन्नई रहे थे।
Last year, the overall passing percentage of CBSE Board 12th was 87.98%, which was slightly higher than 2023 (87.33%). Trivandrum region had the best result with a pass rate of 99.91%. Vijayawada and Chennai were second.
विजयवाड़ा रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर, प्रयागराज का सबसे खराब
रीजन वाइज पास प्रतिशत
विजयवाड़ा – 99.60%
त्रिवेंद्रम – 99.32%
चेन्नई – 97.39%
बेंगलुरु – 95.95%
दिल्ली वेस्ट – 95.17%
दिल्ली ईस्ट – 95.06%
चंडीगढ़/पंचकूला – 91.61%
भोपाल रीजन (संभावित) – 91.17%
पुणे – 90.93%
अजमेर – 90.40%
भुवनेश्वर – 83.64%
गुवाहाटी – 83.62%
देहरादून – 83.45%
पटना – 82.86%
भोपाल – 82.46%
नोएडा – 81.29%
प्रयागराज – 79.53%
सबसे बेहतर प्रदर्शन विजयवाड़ा और त्रिवेंद्रम रीजन में रहा। सबसे कम पास प्रतिशत प्रयागराज रीजन में दर्ज हुआ।
10वीं-12वीं मिलाकर कुल 42 लाख छात्रों ने परीक्षा दी
कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 17.88 लाख छात्रों ने परीक्षा दी।
The class 12th exam was conducted between February 15 and April 4. 17.88 lakh students appeared for the exam.
10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में कुल मिलाकर लगभग 42 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया
A total of about 42 lakh students appeared for both Class 10 and 12 exams.
मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी
CBSE बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।
CBSE Board does not release the merit list. Apart from this, no topper is declared in the result. The board also instructs all schools and educational institutions not to declare any child as the topper of the school or district.
स्कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट
रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन ये केवल टेंपरेरी है। छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से लेनी होगी। ओरिजिनल मार्कशीट आगे की पढ़ाई और अन्य आधिकारिक कामों के लिए जरूरी होती है।
After the results are declared, students can check their mark sheets online, but this is only temporary. Students will have to collect their original mark sheets from their schools. The original mark sheets are necessary for further studies and other official work.
स्कूल आमतौर पर स्टूडेंट्स को ओरिजिनल मार्कशीट के बारे में अपडेट कर देते हैं।