10वीं में 99.09%, 12वीं में 9ु9.02% पास हुए; Digilocker पर मिलेगी मार्कशीट
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स यानी CISCE ने 30 अप्रैल को ISC और ICSE बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) has declared the results of ISC and ICSE board examinations on April 30.
ICSE यानी 10वीं में 99.09% और ISC यानी 12वीं में 99.02% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट सुबह 11 बजे बोर्ड कार्यालय में एकसाथ घोषित किए गए।
99.09% students have passed in ICSE i.e. 10th and 99.02% students have passed in ISC i.e. 12th. The results of 10th and 12th board exams were declared simultaneously at 11 am in the board office.
इसकी जानकारी बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी की है।
कैंडिडेट्स अपनी मार्कशीट cisce.org पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।
मार्कशीट Digilocker ऐप की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अपने एग्जाम रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करना होगा।
You can also download the marksheet using the Digilocker app. For this, you will have to login using your exam roll number and roll code.
DigiLocker पर ऐसे रिजल्ट चेक करें
रिजल्ट पोर्टल results.digilocker.gov.in पर जाएं।
CISCE DigiLocker रिजल्ट पेज पर जाएं।
क्लास डालें और रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज पर इंडेक्स नंबर,यूनीक आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालें।
रिजल्ट देखने के लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
SMS से भी रिजल्ट देख सकेंगे स्टूडेंट्स
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, छात्र SMS के जरिए भी अपना CISCE बोर्ड रिजल्ट 2025 देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपना ISC यूनिक आईडी टाइप करना होगा और इसे CISCE के दिए हुए नंबर 09248082883 पर भेजना होगा। उन्हें अपने विषयवार नंबर्स के साथ के साथ शीघ्र ही एक SMS रिजल्ट मिल जाएगा।
Apart from the official website, students can also check their CISCE Board Result 2025 through SMS. Students have to type their ISC Unique ID and send it to the number provided by CISCE 09248082883. They will soon receive an SMS with their subject-wise marks.
मार्क्स इंप्रूवमेंट के लिए जुलाई में भी दे सकेंगे परीक्षा
ऐसे स्टूडेंट्स को अपने मार्क्स इंप्रूव करना चाहते हैं वो किसी भी दो सब्जेक्टस का एग्जाम जुलाई 2025 में दे सकेंगे। ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने रिजल्ट को लेकर पूरी तरह सेटिस्फाई नहीं हैं, उन्हें उन सब्जेक्टस या पेपरों की आंसर शीट को री-वैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Such students who want to improve their marks will be able to appear for the exam of any two subjects in July 2025. Such students who are not completely satisfied with their results will be able to apply for re-evaluation of the answer sheets of those subjects or papers.
इसके लिए कैंडिडेट CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर मेनू लिंक ‘पब्लिक सर्विसेज’ का यूज करके -वैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3.5 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी हुआ
ISC कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि ICSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 के बीच हुई थीं। 12वीं की परीक्षा में 1.06 लाख जबकि 10वीं की परीक्षा में 2.53 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।
ISC class 12 exams were conducted from February 13 to April 5, 2025, while ICSE class 10 exams were held from February 18 to March 27, 2025. 1.06 lakh students appeared in the class 12 exam while 2.53 lakh students appeared in the class 10 exam.
10वीं में 33%, 12वीं में 35% पासिंग मार्क्स
एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को ICSE में कम से कम 33% नंबर और ISC में 35% नंबर स्कोर करने होते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स, जो मिनिमम मार्क्स स्कोर नहीं कर पाते हैं, वे बाद में इंप्रूवमेंट एग्जाम्स में बैठ सकते हैं।
To pass the exam, students need to score at least 33% marks in ICSE and 35% marks in ISC. Students who are unable to score the minimum marks can appear for improvement exams later.
मेरिट लिस्ट, टॉपर घोषित नहीं होंगे
पिछले साल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी। बोर्ड से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का फैसला लिया था।
Last year, no merit list was released after the board exam results were declared. A senior officer associated with the board had said that the board had decided not to release the merit list to ensure that there is no unhealthy competition among students.
इस साल भी बोर्ड एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। किसी टॉपर का नाम भी अनाउंस नहीं किया जाएगा।
This year too, the merit list will not be released after the board exams. The name of any topper will also not be announced.