राजस्थान बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू एक मार्च से शुरू होगा कंट्रोल रूम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ओर से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 के लिए उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रवेश पत्र तथा माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक परीक्षा के प्रवेश पत्र गुरूवार को बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए है।
The admit cards of Higher Secondary, Senior Upadhyay examination and the admit cards of Secondary, Entrance and Vocational examinations for the board examination year 2025 to be conducted by the Rajasthan Board of Secondary Education have been uploaded on the website of the Board on Thursday.
राजस्थान में इस बार बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा में करीब 20 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
This time the board exams in Rajasthan will start from March 6. About 20 lakh students will appear in the examination.
स्कूल का शाला प्रधान निकालेगा प्रवेश पत्र हार्ड कॉपी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रवेश पत्र तथा माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2025 के प्रवेश पत्र 27 फरवरी (गुरूवार) को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट पर अपलोड कर दिए है।
Secretary of the Board of Secondary Education, Kailash Chandra Sharma said that the admit cards of Higher Secondary, Senior Upadhyay Examination and the admit cards of Secondary, Entrance and Professional Examination year 2025 have been uploaded on the official website of the Board on 27th February (Thursday).
बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित शाला प्रधान, अग्रेषण अधिकारी अपनी आईडी व पासवर्ड से डाऊनलोड करके प्रवेश पत्रों की हार्ड कॉपी निकाल सकते है। प्रवेश पत्रों में मुद्रित सभी प्रविष्टियों की भली भांति जांचकर प्रमाणीकरण पश्चात शाला प्रधान संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित करेंगें।
The concerned school head, forwarding officer can download the admit cards of the board candidates using their ID and password and take out the hard copy of the admit cards. After thoroughly checking all the entries printed in the admit cards, the school head will distribute them to the concerned candidates after authentication.
इन अधिकारियों के पास मिलेगी प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी
नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित शाला प्रधान तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित अग्रेषण अधिकारी जहां से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र भरा है डाउनलोड कर सकते है।
The admit card of regular candidates can be downloaded by the concerned school head and the admit card of self-study candidates can be downloaded by the concerned forwarding officer from where the candidate has filled the application form.
यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in से BOARD MAIN EXAM 2025 लिंक पर उपलब्ध है। जहां से शाला की आईडी पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं
इन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए
ऎसे परीक्षार्थी जिनका शाला से नाम पृथक (एनएसओ), उपस्थिति न्यून, अन्य कारणों से रोका गया (डिनेटड) आवेदन पत्र निरस्त (रिजेक्ट), अन्य किसी भी प्रलेख की कमी के कारण तथा जिन शालाओं ने बोर्ड से सम्बद्धता का वार्षिक शुल्क जमा नहीं कराया है उनके प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए जाएंगे।
The admit cards of those candidates whose name is different from the school (NSO), low attendance, withheld due to other reasons, application form rejected, due to lack of any other document and schools which have not deposited the annual fee for affiliation with the board, will not be uploaded.
शाला द्वारा जिन छात्रों का नाम एनएसओ, उपस्थिति न्यून अथवा अन्य कारण से रोका जाना है आवेदन पत्र निरस्त कर दिया गया है। ऎसे छात्रों को प्रवेश पत्र वितरित नही करें।
The application form of the students whose names are to be withheld by the school due to NSO, poor attendance or other reasons has been cancelled. Do not distribute admit cards to such students.
अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
यदि ऎसे प्रवेश पत्र वेबसाईट पर अपलोड हो गए है तो शाला प्रधान उपरोक्त कमियों वाले प्रवेश पत्रों को अपने स्तर पर रोककर केवल योग्य परीक्षार्थियों को ही प्रवेश पत्र वितरित करें।
If such admit cards have been uploaded on the website, then the school head should stop the admit cards having the above deficiencies at his level and distribute the admit cards only to the eligible candidates.
यदि किसी प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी का फोटो मुद्रित नहीं हो अथवा अस्पष्ट या त्रुटिपूर्ण हो तो शाला प्रधान, अग्रेषण अधिकारी द्वारा परीक्षार्थी का सही फोटो लगवाकर प्रमाणित कर प्रवेश पत्र परीक्षार्थी को वितरित करें तथा बोर्ड कार्यालय में इसकी सूचना प्रेषित कर संशोधन करावें। परीक्षा समाप्ति पश्चात् फोटो संशोधन पर विचार नहीं किया जायेगा।
If the photograph of the candidate is not printed on any admit card or is unclear or erroneous, then the school head should get the correct photograph of the candidate affixed and certified by the forwarding officer and distribute the admit card to the candidate and get the amendment done by sending information about it to the board office. Photo modification will not be considered after completion of the examination.
अयोग्य परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित करने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित शाला प्रधान की होगी।
The entire responsibility for distributing admit cards to ineligible candidates will be on the concerned school head.
बोर्ड परीक्षा में केन्द्र सामग्री संबंधी निर्देश
बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए केन्द्र सामग्री, उपस्थिति पत्रक, बैठक व्यवस्था, नामांकों की नॉमिनल रोल, प्रश्न पत्र संख्यात्मक सारणी ऑनलाईन अपलोड की जाएगी।
For the board exam 2025, center material, attendance sheet, meeting arrangements, nominal roll, question paper numerical table will be uploaded online.
इसे संबंधित शालाऎं जिन्हें परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है, उनके शाला प्रधान नियुक्त केन्द्राधीक्षकों को सम्पूर्ण सामग्री मुद्रित कर अनिवार्यतः उपलब्ध कराएंगे।
In this regard, the school heads of the schools which have been made examination centres, will compulsorily print and make all the material available to the appointed center superintendents.
कंट्रोल रूम व्यवस्था 1 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक 24 घंटे कार्यरत
बोर्ड परीक्षा 2025 के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में एक मार्च से प्रातः 6 बजे कंट्रोल रूम प्रारम्भ किया जाएगा। यह 9 अप्रैल तक सातों दिन 24 घण्टे कार्यरत रहेगा।
For conducting the board examination 2025, the control room will be started in the board office from March 1 at 6 am. It will remain operational 24 hours a day till April 9.
बोर्ड कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है। परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत के लिए दिए गए दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है।
Board control room can be contacted on phone numbers 0145-2632866, 2632867, 2632868. For any complaint related to the examination, you can lodge a complaint by contacting the given telephone numbers.
शिकायतकर्ता अपना नाम, पता, टेलिफोन, मोबाईल नम्बर अवश्य नोट करावें। कंट्रोल रूम में दर्ज शिकायत का क्रमांक अवश्य प्राप्त करें ताकि इसी शिकायत क्रमांक से समाधान की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। परीक्षार्थियों के नामांक, केन्द्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाईट पर उपलब्ध है।
The complainant must note down his name, address, telephone and mobile number. Make sure to get the number of the complaint registered in the control room so that information about the solution can be obtained from this complaint number. Information regarding candidates’ roll numbers and centers is available on the board website.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कुल 19 लाख 98 हजार 509 परीक्षार्थी शामिल होंगे
10वीं के लिए 10 लाख 96 हजार 85 अभ्यर्थी
12वीं के लिए 8 लाख 91 हजार 190 अभ्यर्थी
प्रवेशिका के 7324
वरिष्ठ उपाध्याय के 3910
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड -6 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम
6187 एग्जाम सेन्टर
10वीं एग्जाम 4 अप्रैल तक
12वीं एग्जाम 7 अप्रैल तक