RPSC RAS Result 2024

RPSC RAS 2024 के लिए पदों की संख्या बढ़ी,अब 1,096 पदों पर भर्ती, 17, 18 जून को होगा मेन्स एग्जाम

Number of posts increased for RPSC RAS ​​2024, now recruitment on 1,096 posts, mains exam will be held on June 17, 18

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) 2024 भर्ती की संख्या बढ़ाकर 1,096 कर दी है। इसमें 428 राज्य सेवाएं और 668 अधीनस्थ सेवाएं शामिल हैं। इससे पहले इस भर्ती के लिए 733 पद भरे जाने थे।

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has increased the number of Rajasthan Administrative Service (RAS) 2024 recruitment to 1,096. It includes 428 state services and 668 subordinate services. Earlier, 733 posts were to be filled for this recruitment.

इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 2 फरवरी को किया गया था। इस एग्जाम में 3 लाख 75 हजार 657 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इस परीक्षा के दौरान प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 68.09 प्रतिशत उपस्थिति रही। वहीं सबसे कम नागौर में 51.02% उम्मीदवार शामिल हुए। ओवर ऑल 55.65 प्रतिशत उपस्थिति रही है।

The prelims exam for this recruitment was organized on 2 February. 3 lakh 75 thousand 657 candidates appeared in this exam. During this examination, Pratapgarh had the highest attendance of 68.09 percent. The least number of candidates appeared in Nagaur at 51.02%. Overall attendance was 55.65 percent.

RAS Pre परीक्षा 2024 : स्कोर कार्ड जारी
परीक्षार्थी आयोग की ऑफिशल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/resultsearch?Frm=TYPE1B&Pie=RAS_2024_PRE_24022025 पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं

राजस्थान लोक सेवा आयोग आयोजित अन्य भर्ती परीक्षाओं के परिणाम आयोग की ऑफिशल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/results पर देख सकते हैं

एग्जाम राजस्थान में 38 जिलों के 87 शहरों में हुआ। अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, डीग, धौलपुर, डीडवाना-कुचामनसिटी, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, नागौर, कोटपूतली-बहरोड, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर में एग्जाम हुआ। जालोर, फलोदी और सलूंबर जिले में सेंटर नहीं बनाए थे।

The exam was held in 87 cities of 38 districts in Rajasthan. Ajmer, Alwar, Balotra, Banswara, Baran, Barmer, Beawar, Bharatpur, Bhilwara, Bikaner, Bundi, Chittorgarh, Churu, Dausa, Deeg, Dholpur, Didwana-Kuchaman City, Dungarpur, Hanumangarh, Jaipur, Jaisalmer, Jhalawar, Jhunjhunu, Jodhpur, Karauli, Khairthal-Tijara, Kota, Nagaur, Kotputli-Behrrod, Pali, Pratapgarh, Rajsamand, Sawai Madhopur, Sikar, Sirohi, Sriganganagar, Tonk and Udaipur. Centers were not made in Jalore, Phalodi and Salumber districts. The exam was held in

ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं

होमपेज पर दी गई RAS प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

लॉग इन डिटेल्स एंटर करके सब्मिट करें।

रिजल्ट चेक करके डाउनलोड करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top