पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आएगी ,
किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में बांटी जाती है।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana is proving to be a boon for the farmers. Under this scheme, eligible farmers are given financial assistance of Rs 6,000 every year, which is divided into three installments of Rs 2,000 each.
अब किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सरकार ने 19वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि किसानों को कब मिल सकती है यह किस्त और क्या है पूरी डिटेल।
Now a big good news has come for the farmers. The government has announced the date of release of the 19th installment. Let us know when farmers can get this installment and what are the complete details.
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
What is PM Kisan Samman Nidhi Yojana?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana is an ambitious scheme of the Central Government, which aims to provide financial assistance to small and marginal farmers.
इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन किस्तों में बांटे जाते हैं। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाती है।
Under this scheme, eligible farmers are given Rs 6,000 every year, which is distributed in three installments. This amount is sent directly to the bank accounts of farmers through DBT (Direct Benefit Transfer).
अब तक 18 किस्तों का लाभ मिल चुका है किसानों को
Till now farmers have received the benefit of 18 installments
अब तक इस योजना के तहत 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। पिछली 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी, जिसका लाभ करोड़ों किसानों को मिल चुका है। अब किसानों की नजर 19वीं किस्त पर टिकी हुई है।
So far, 18 installments have been released under this scheme. The last 18th installment was released on 5 October 2023, the benefits of which have been availed by crores of farmers. Now the eyes of the farmers are fixed on the 19th installment.
आईए जानते हैं 19वीं किस्त कब जारी होगी
Let us know when the 19th installment will be released
नई दिल्ली केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में 19वीं किस्त को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 19वीं किस्त जारी करेंगे।
New Delhi Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan has recently given a big statement regarding the 19th installment. He told that on February 24, 2024, Prime Minister Narendra Modi will release the 19th installment in Bihar.
उन्होंने कहा, “मैं बिहार के कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं। यहां कृषि और किसानों के लिए बहुत अच्छा काम हो रहा है। प्रधानमंत्री 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के वितरण के लिए बिहार पधारेंगे…”
He said, “I congratulate the Agriculture Minister and Chief Minister of Bihar. Very good work is being done here for agriculture and farmers. The Prime Minister will visit Bihar on 24th February for the distribution of Prime Minister Kisan Samman Nidhi…”
हालांकि, अभी तक PM Kisan योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर 19वीं किस्त की तारीख अपडेट नहीं की गई है।
However, the date of 19th installment has not been updated yet on the official portal of PM Kisan Yojana pmkisan.gov.in.
पोर्टल पर अभी भी 18वीं किस्त की जानकारी ही दिखाई दे रही है। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पोर्टल पर भी इसकी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।
Only information about the 18th installment is still visible on the portal. But it is believed that in the coming days this information will also be updated on the portal.
कैसे चेक करें अपनी पात्रता
अगर आप PM Kisan योजना के लाभार्थी हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने बैंक खाते में राशि आने का इंतजार भी कर सकते हैं।