चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर होगी भर्ती, 29 जनवरी लास्ट डेट, एग्जाम-इन्टरव्यू से होगा सिलेक्शन
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान चिकित्सा सेवा कॉलेजिएट ब्रांच में निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भर्ती प्रोसेस जारी है।
The recruitment process is going on for 329 posts of Assistant Professor in Rajasthan Medical Services Collegiate Branch for Medical Education Department by Rajasthan Public Service Commission.
ब्रांड स्पेशिलिटी व सुपर स्पेशिलिटी के अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा।
Separate applications will have to be made for different posts of Brand Specialty and Super Specialty.
आयु सीमा : Age Limit
अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 वर्ष से कम और केवल डीएम/एमसीएच कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार से चयन होगा।
ब्रांड स्पेशिलिटी, पद : 237
मनोरोग पद : 03
शिशु औषध पद : 27
जीरियाट्रिक्स मेडिसिन पद : 02
रेस्पाइटेरी मेडिसिन/टीबी एंड चेस्ट, पद : 01
जनरल सर्जरी पद : 36
अस्थि रोग पद : 18
स्त्री एवं प्रसूति रोग पद : 15
पैलियेटिव मेडिसिन पद : 01
फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन, पद : 06
नेत्र/ऑफ्थेलमोलॉजी पद : 06
रेडिएशन ऑन्कोलॉजी/रेडियोथैरेपी, पद : 06
ओटो-राइनो-लैरिंगौलॉजी/सिर एवं गर्दन/ईएनटी, पद : 05
निश्चेतन पद : 05
रेडियोडायग्नोसिस पद : 34
डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी/स्किन एंड वीडी पद : 04
जनरल मेडिसिन, पद : 45
ट्रेमोटोलॉजी एंड सर्जरी पद : 01
सुपर स्पेशिलिटी विभाग, पद : 92
शिशु शल्य, पद : 04
प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, पद : 05
मेडिकल ऑन्कोलॉजी पद : 09
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी पद : 10
यूरोलॉजी पद : 06
कार्डियोलॉजी पद : 03
गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद : 07
सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद : 11
न्यूरोलॉजी पद : 09
न्यूरोसर्जरी पद : 13
नेफ्रोलॉजी पद : 08
नियोनेटोलॉजी पद : 03
क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एंड रूमेटोलॉजी, पद : 01
पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी पद : 01
वायरोलॉजी पद : 01
पीडियाट्रिक कार्डियो थेरेसिक एंड वस्कूलर सर्जरी पद : 01
आवेदन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
पहली बार OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का डिटेल और डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें। वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
इन पदों के लिए भर्ती प्रोसेस जारी
कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन की लास्ट डेट 10 फरवरी 2025 है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियलवेबसाइट https://shikshajagat.in/assistant-professor-recruitment-2024/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
हेल्पलाइन नंबर
किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।