RRB ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती,10वीं पास करें आवेदन
रेलवे में ग्रुप D की 32,438 भर्तियों के लिए आवेदन पोर्टल 23 जनवरी से खुल गया है। इस भर्ती के लिए विज्ञप्ति 28 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी।
The application portal for 32,438 Group D vacancies in Railways has opened from January 23. The release for this recruitment was issued on 28 December 2024.
उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विस्तृत विज्ञप्ति देख सकते हैं और भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की समयावधि
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 23 जनवरी 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :- 22 फरवरी 2025
Education Qualification : शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया हो या
एनसीवीटी का नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना अनिवार्य।
The applying candidate must have passed 10th from a recognized board or It is mandatory to have National Apprenticeship Certificate from NCVT.
Age limit : आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 36 वर्ष निर्धारित की गई है
नियमानुसार 1 जुलाई 2025 तक उम्मीदवार आयु सीमा के भीतर होना चाहिए।
The minimum age of the candidate has been fixed at 18 years and maximum age is 36 years. As per rules, the candidate should be within the age limit as on 1st July 2025.
Salary : वेतन
चयनित उम्मीदवार को 18,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा ।
Application fees : आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए : 500 रुपए
एसटी/एससी/पीएच के लिए: 250 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है
सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवार : 250 रुपए
आवेदन शुल्क वापसी का प्रावधान
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद 400 रुपए रिफंड किए जाएंगे। अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद पूरे पैसे (250 रुपए) रिफंड कर दिए जाएंगे।
Rs 400 will be refunded to general category candidates after the examination. The entire money (Rs 250) will be refunded to all other categories of candidates after the examination.
आवेदन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें व मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें व फॉर्म सब्मिट करें।