राजस्थान में स्कूल व्याख्याता के 3225 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी हो गई है
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग में स्कूल व्याख्याता के 3225 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति कर दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो रही है।
Rajasthan Public Service Commission has released a notification for the recruitment of 3225 posts of School Lecturer in Rajasthan School Education Department. The application process for this recruitment is starting from 14th August.
शैक्षणिक योग्यता : Education Qualification
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
To appear in the School Lecturer Recruitment Examination released by Rajasthan Public Service Commission, it is mandatory for the candidate to have a graduation and post-graduation degree in any stream from any recognized university.
देवनागरी लिपि में हिन्दी का ज्ञान। राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
Knowledge of Hindi in Devanagari script. Must have knowledge of Rajasthani culture.
आयु सीमा : Age limit
स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है
The minimum age for school lecturer recruitment is 20 years and the maximum age is 40 years
पद :- स्कूल व्याख्याता
पदों की संख्या :- 3225
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त 2025 से 12 सितंबर 2025 तक कर सकते हैं
You can apply online for this recruitment from 14 August 2025 to 12 September 2025
आवेदन शुल्क : Application fees
सामान्य/ओबीसी : 600 रुपए
ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस : 400 रुपए
एससी/एसटी/दिव्यांग : 400 रुपए
General/OBC: Rs 600 OBC(NCL)/EWS: Rs 400 SC/ST/Persons with Disabilities: Rs 400
चयन प्रक्रिया : Selection Process
स्कूल व्याख्याता भर्ती में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा व दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा
In School Lecturer Recruitment, the candidate will be selected through written examination and document verification
Salary : वेतन
लेवल – 12 के अनुसार 44,300 – 1,40,100 रुपए प्रतिमाह
एग्जाम पैटर्न
पेपर – 1 में शामिल विषय
हिस्ट्री ऑफ राजस्थान एंड इंडिया विद स्पेशल रिफरेंस टू राजस्थान
मेंटल एबिलिटी टेस्ट
करेंट अफेयर्स
जनरल साइंस, इंडियन पॉलिटी एंड जियोग्राफी ऑफ राजस्थान
एजुकेशनल मैनेजमेंट
प्रश्नों की संख्या : 75
टोटल मार्क्स : 150
टाइम लिमिट : डेढ़ घंटा
History of Rajasthan and India with special reference to Rajasthan Mental Ability Test Current Affairs General Science, Indian Polity and Geography of Rajasthan Educational Management Number of questions: 75 Total marks: 150 Time limit: One and half hour
पेपर – 2 में शामिल विषय
सीनियर सेकंडरी लेवल सब्जेक्ट नॉलेज
ग्रेजुएशन लेवल सब्जेक्ट नॉलेज
पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल सब्जेक्ट नॉलेज
एजुकेशनल पेडागॉजी, पेडागॉजी टीचिंग लर्निंग
प्रश्नों की संख्या : 150
टोटल मार्क्स : 300
टाइम लिमिट : 3 घंटे
Senior Secondary Level Subject Knowledge Graduation Level Subject Knowledge Post Graduation Level Subject Knowledge Educational Pedagogy, Pedagogy Teaching Learning Number of Questions: 150 Total Marks: 300 Time Limit: 3 Hours
ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी यहां देखें
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।
‘New Registration’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
अब अपने रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
फॉर्म भरकर, फीस पे करें और सब्मिट करें।
RPSC प्राध्यापक/स्कूल व्याख्याता एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान) भर्ती-2025 (कुल 3225 पद ) की विस्तृत विज्ञप्ति जारी
ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक किए जाएंगे एवं अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर विस्तृत विज्ञप्ति को पढ़ें