शिक्षा विभाग ब्लू प्रिंट 2024

प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला समान परीक्षा योजना को राज्य परीक्षा योजना में बदलकर 9वीं व 11वीं कक्षा के बच्चों को राहत दी है। शिक्षा निदेशालय की ओर से दोनों कक्षाओं के लिए ब्लू प्रिंट जारी किया गया है, जिसके अनुसार अर्द्धवार्षिक परीक्षा में मार्किंग की नई स्कीम लागू की गई है।

The Secondary Education Department in the state has given relief to the children of class 9th and 11th by changing the District Common Examination Scheme into State Examination Scheme. A blue print has been issued by the Directorate of Education for both the classes, according to which a new marking scheme has been implemented in the half-yearly examination.

अब स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह अंक विभाजन के आधार पर पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत 70 नंबर के पेपर में किताबों से सिर्फ 50 प्रतिशत सवाल ही पूछे जाएंगे। बाकी के सवाल ज्ञान आधारित होंगे।

Now the syllabus for school students has been prepared on the basis of marks distribution like competitive examinations. Also, under the new education policy, only 50 percent questions will be asked from books in paper of 70 marks. Rest of the questions will be knowledge based.

पहले राज्य के सभी जिलों में कक्षा 9 और 11वीं के वार्षिक और अर्द्धवार्षिक व कक्षा 10 और 12वीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अलग-अलग पेपर बनाए जाते थे। शिक्षा विभाग ने नियमों में बदलाव के बाद अब सभी जिलों के लिए कक्षा 9 से 12वीं तक अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा के पेपर राज्य स्तर पर ही बनेंगे।

Earlier, separate papers were prepared for the annual and half-yearly examinations of classes 9 and 11 and half-yearly examinations of classes 10 and 12 in all the districts of the state. After the change in the rules by the Education Department, now the half-yearly and annual examination papers from class 9 to 12 for all the districts will be made at the state level only.

स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 12 दिसंबर से शुरू होनी है, लेकिन इसके लिए टाइमटेबल जारी नहीं किया गया है। विभाग की ओर से सभी सेंटरों पर पेपर सुरक्षा के साथ समय पर पहुंचाना भी बड़ी चुनौती है।

The half-yearly examinations in schools are to start from December 12, but the timetable for it has not been released. It is also a big challenge for the department to deliver the papers safely and on time to all the centres.

10-10 नंबर के तीन टेस्ट, 70 अर्द्धवार्षिक से मिलेंगे

अर्द्धवार्षिक परीक्षा 70 अंक की होगी, जबकि वार्षिक का अंक भार 100 होगा। कक्षा का परिणाम 200 अंक पर जारी किया जाएगा। पहले 10-10 अंक के तीन टेस्ट को भी अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक भार में शामिल किया गया है।
The half-yearly examination will be of 70 marks, while the marks weightage of the annual exam will be 100. The result of the class will be released on 200 marks. The first three tests of 10 marks each have also been included in the marks weightage of the half-yearly examination.

इनमें से एक टेस्ट अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद होगा। इस पैटर्न में बदलाव नहीं किया है। 30 अंक के टेस्ट, 70 अंक अर्द्धवार्षिक परीक्षा के मिलाकर 100 अंक होंगे।

One of these tests will be held after the half yearly examination. This pattern has not changed. There will be 100 marks including 30 marks test and 70 marks half yearly examination.

100 अंक की होगी वार्षिक परीक्षा 70 की अर्द्धवार्षिक

इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा 70 अंक की होगी, वार्षिक का अंक भार 100 होगा। पहले 10-10 अंक के तीन टेस्ट को भी अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक भार में शामिल किया गया है। इनमें से एक टेस्ट अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद होगा।

This time the half-yearly exam will be of 70 marks, the marks weightage of the annual exam will be 100. The first three tests of 10 marks each have also been included in the marks weightage of the half-yearly examination. One of these tests will be held after the half yearly examination.

इस पैटर्न में बदलाव नहीं किया है। इस तरह से 30 अंक के टेस्ट, 70 अंक अर्द्धवार्षिक परीक्षा के मिलाकर 100 अंक होंगे।

This pattern has not changed. In this way, 30 marks test and 70 marks half-yearly examination together will be 100 marks.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर : माध्यमिक परीक्षा (10वीं बोर्ड)-2025 के लिए प्रश्न-पत्र योजना, नील-पत्र (Blue Prints) एवं नमूना प्रश्न-पत्र (Model Papers) अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/books/index.htm से डाऊनलोड करें

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर Left Side में “Model Papers 2025” के Option पर क्लिक कर संबंधित लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें उपयुक्त महत्वपूर्ण अधिसूचना, माध्यमिक परीक्षा (10वीं बोर्ड)-2025 का परीक्षा पैटर्न इन्हीं Model Papers पर आधारित होगा।

2 thoughts on “शिक्षा विभाग ब्लू प्रिंट 2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top