RPSC ने वेटेनरी ऑफिसर के 1100 पदों पर भर्ती निकाली,
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वेटेनरी ऑफिसर के 1,100 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार 5 अगस्त, 2025 से 3 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has released recruitment for 1,100 posts of Veterinary Officer. Candidates can apply for this from August 5, 2025 to September 3.
विज्ञप्ति विवरण : vacancy detail
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वेटरिनरी ऑफीसर विज्ञप्ति के कुल 1100 पदों में से जनरल कैटेगरी के 250 पद
SC कैटेगरी- 139 पद
ST कैटेगरी- 129 पद
OBC कैटेगरी- 145 पद
EWS कैटेगरी- 70 पद निर्धारित किया गए है
Out of the total 1100 posts of Veterinary Officer notification issued by Rajasthan Public Service Commission, 250 posts are reserved for General Category SC Category- 139 posts ST Category- 129 posts OBC Category- 145 posts EWS Category- 70 posts
शैक्षणिक योग्यता : education qualification
वेटेनरी साइंस और एनिमल हसबेंडरी में ग्रेजुएट डिग्री या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समानांतर डिग्री के साथ
हिंदी और राजस्थानी संस्कृति की समझ होना अनिवार्य
Graduate degree in Veterinary Science and Animal Husbandry or parallel degree from a recognized university. Knowledge of Hindi and Rajasthani culture is a must.
आयु सीमा : Age limit
वेटरिनरी ऑफीसर की इस भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा में सामान्य (पुरुष) के लिए 20 से 40 साल व
SC, ST, OBC, EWS उम्मीदवार को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
The age limit prescribed for this recruitment of Veterinary Officer is 20 to 40 years for General (Male) and 5 years relaxation in age limit will be given to SC, ST, OBC, EWS candidates.
चयन प्रक्रिया : Selection Process
वेटरिनरी ऑफीसर की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा
The selection of candidates for this Veterinary Officer recruitment will be done on the basis of written examination.
वेतन : Salary
पे मैट्रिक्स लेवल 14 के अनुसार
आवेदन शुल्क : Application fees
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी हेतु 600 रुपए व SC, ST, EWS, OBC, दिव्यांग कैटेगरी के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क का निर्धारण किया गया है
Rajasthan Public Service Commission has fixed the application fee for this recruitment as Rs 600 for the general category and Rs 400 for SC, ST, EWS, OBC, Divyang category.
ऑनलाइन आवेदन यहां से करें नीचे देख संपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जहां होम पेज पर दिए गए ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।
‘New Registration’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
अब अपने रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
फॉर्म भरकर, फीस पे करें और सब्मिट करें।
विस्तृत विज्ञप्ति का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें