लाइब्रेरियन भर्ती 2024

माध्यमिक शिक्षा विभाग में राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम-2021 यथा संशोधित के पदों पर

संस्कृत शिक्षा विभाग में राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एज अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा) नियम-2015 यथा संशोधित

गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 483 पद

अनुसूचित क्षेत्रके लिए 65 पद

RSSB द्वारा जारी लाइब्रेरियन के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

RSSB पुस्तकालयाध्यक्ष/Librarian ग्रेड-3 (माध्यमिक एवं संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान) सीधी भर्ती-2024 ऑनलाइन आवेदन 05 मार्च से 03 अप्रैल 2025 तक भरें जाएंगे,

RSSB Librarian Grade-3 (Secondary and Sanskrit Education Department, Rajasthan) Direct Recruitment-2024 Online Application will be filled from 05 March to 03 April 2025,

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता बोर्ड से 12वीं पास एवं लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा या डिग्री व
देवनागरी लिपि में हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान साथ ही
राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है

To apply, the candidate must have passed 12th from a recognized board and must have a diploma or degree in Library Science and knowledge of working in Hindi in Devanagari script as well as knowledge of Rajasthan culture.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु : 18 साल तथा अधिकतम : 40 साल निर्धारित है
अधिकतम आयुसीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी

Minimum age of the candidate to apply is 18 years and maximum age is 40 years. The reserved categories of the state will be given relaxation in the maximum age limit.

मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार

इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा

In this recruitment, the candidate will be selected through written examination

सामान्य, क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए एवं
राज्य के ओबीसी/नॉन क्रीमीलेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग /एससी/एसटी, दिव्यांग के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है

The application fee is Rs 600 for general, creamy layer category OBC/MBC candidates and Rs 400 for OBC/Non Creamy Layer OBC/MBC, Economically Weaker Section/SC/ST, Divyang candidates of the state.

ऑफिशियल वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सब्मिट करें।
लॉग इन करके फॉर्म भरें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सब्मिट करें।

भर्ती का विस्तृत नटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें 👇👇

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top