ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3115 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
रेलवे विभाग की इस भर्ती के अंतर्गत फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, मशीनिस्ट समेत विभिन्न ट्रेड्स में भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 14 अगस्त से शुरू हो रहे हैं।
Under this recruitment of the Railway Department, recruitment will be done in various trades including fitter, welder, carpenter, painter, turner, electrician, wireman, machinist. Applications for this recruitment are starting from 14th August.
डिवीजन के अनुसार विज्ञप्ति विवरण
डिवीजन का नाम और पदों की संख्या
हावड़ा डिवीजन 659
लिलूयाह वर्कशॉप 612
सेलदा डिवीजन 440
कांचारपारा वर्कशॉप 187
मालदा डिवीजन 138
आसनसोल डिवीजन 412
जमालपुर वर्कशॉप 667
Howrah Division 659 Liluah Workshop 612 Selda Division 440 Kancharpara Workshop 187 Malda Division 138 Asansol Division 412 Jamalpur Workshop 667
कुल पदों की संख्या : 3115
Total No. of Posts : 3115
शैक्षणिक योग्यता : Education Qualification
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी तथा NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई की डिग्री होना अनिवार्य है
For this recruitment, the candidate must have passed 10th with at least 50% marks and must have an ITI degree from an institute recognized by NCVT / SCVT
आयु सीमा : Age limit
रेलवे विभाग की भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 साल तथा अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है
For recruitment in Railway Department, the minimum age of the candidate is 15 years and maximum age is 24 years.
आवेदन शुल्क : Application fees
जनरल, ओबीसी : 100 रुपए
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला : नि:शुल्क
ओबीसी : 3 साल की छूट
एससी/एसटी : 5 साल की छूट
दिव्यांग : 10 साल की छूट
General, OBC: Rs 100 SC, ST, PwBD, Women: Free OBC: 3 years relaxation SC/ST: 5 years relaxation Disabled: 10 years relaxation
Selection process : चयन प्रक्रिया
मेरिट बेसिस पर
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
स्टाइपेंड :
अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार
आवश्यक दस्तावेज : compulsory document
आधार कार्ड
10वीं की मार्कशीट
12वीं की मार्कशीट
ग्रेजुएशन की मार्कशीट
पद के अनुसार जरूरी डिग्री/डिप्लोमा
जाति प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज की फोटो
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
सिग्नेचर और लेफ्ट थंब का निशान
Aadhar Card 10th Marksheet 12th Marksheet Graduation Marksheet Degree/Diploma as per the post Caste Certificate Passport size photo Mobile Number Email ID Signature and left thumb impression
ऑनलाइन आवेदन यहां से करें
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.org पर जाएं।
अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।
फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।