10वीं में 46.54% और 12वीं में 44.95% स्टूडेंट्स हुए पास
इस बार के रिजल्ट में जहां दसवीं क्लास में 43.54 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसी तरह 12वीं क्लास में 44.95 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। शेष स्टूडेंट आशिक उत्तीर्ण रहे हैं। जिन्हें फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
This time in the results, 43.54 percent students have passed in class 10th. Similarly, 44.95 percent students have passed in class 12th. The remaining students have passed aspirants. Those who will be given a chance to take the exam again.
स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट जारी
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया- इस बार राजस्थान स्टेट ओपन परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत जांचा गया है। इसकी वजह से शैक्षणिक कार्यों पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। यही कारण है कि इस बार न सिर्फ रिजल्ट महज 15 दिनों में जारी हो गया।
Education Minister Madan Dilawar said- This time the result of Rajasthan State Open Examination has been checked through online process. Because of this, it has not had much impact on educational work. This is the reason that this time not only the result was released in just 15 days.
स्टूडेंट्स को फेल नहीं किया जाता
उन्होंने बताया कि हर बार परीक्षा की कॉपियों को जांचने के लिए पिछली बार हुए 5 लाख रुपए के भुगतान का खर्चा भी नहीं हुआ है। उन्हें बताया कि स्टेट ओपन स्कूल के रिजल्ट में स्टूडेंट्स को फेल नहीं किया जाता है।
He told that the expenditure of Rs 5 lakh
paid last time for checking the exam copies every time has not been incurred. Told them that students are not failed in the State Open School results.
स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट जारी
ऐसे में जो स्टूडेंट्स इस बार पास हो गए हैं। वह भविष्य में आगे की पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं, जो स्टूडेंट इस बार पास नहीं हो पाए हैं। उन्हें फिर से परीक्षा उत्तीर्ण करने का मौका दिया जाएगा।
In such a situation, the students who have passed this time. He will be able to pursue further studies in future. Whereas, the students who have not been able to pass this time. They will be given a chance to pass the exam again.
16 हजार 317 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था
बता दें कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10 में इस बार 16 हजार 317 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिनमें से 7105 स्टूडेंट पास हुए हैं। जबकि 9212 स्टूडेंट आशिक उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह कक्षा 12 में कुल 15 हजार 714 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिनमें से 7063 स्टूडेंट पास हुए हैं। जबकि 8650 स्टूडेंट आशिक उत्तीर्ण हुए हैं।
This time 16 thousand 317 students had registered in class 10 of Rajasthan State Open School. Out of which 7105 students have passed. While 9212 students have passed. Similarly, a total of 15 thousand 714 students had registered in class 12. Out of which 7063 students have passed. While 8650 students have passed.
ऐसे में दोनों ही कक्षा के आशिक उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) जयपुर : माध्यमिक परीक्षा (10वीं) एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा (12वीं ) (अक्टूबर – नवंबर 2023 पूरक परीक्षा) व (अक्टूबर – नवंबर 2024-25 ) स्ट्रिम -2 परीक्षा का परिणाम जारी
अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम दिए गए लिंक https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/checkresult से देंखे।