प्री-डीएलएड प्रवेश पत्र जारी

प्री डीएलएड 2025 के लिए 6 लाख 5 हजार आवेदन आए, 4 लाख से ज्यादा महिला अभ्यर्थी, एक जून को दो पारी में होगा एग्जाम

6 lakh 5 thousand applications were received for Pre D.El.Ed 2025, more than 4 lakh female candidates, exam will be held in two shifts on June 1

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (VMOU) द्वारा आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा में अंतिम तारीख तक लगभग 6 लाख 5 हज़ार आवेदन हुए|

Around 6 lakh 5 thousand applications were received till the last date for the Pre D.El.Ed exam conducted by Vardhaman Mahaveer Open University Kota (VMOU).

आयोजन समिति के द्वारा अभ्यर्थियों की परीक्षा को दो शिफ्ट में करवाए जाने का निर्णय लिया है। एक जून को आयोजित होने वाली इस परीक्षा की पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर 2.30बजे से शाम 5.30 बजे रहेगी।

The organizing committee has decided to conduct the examination of the candidates in two shifts. The first shift of this examination to be held on June 1 will be from 9 am to 12 noon and the second shift will be from 2.30 pm to 5.30 pm.

समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि समिति ने परीक्षा की बेहतर निगरानी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। 6 लाख 5 हजार आवेदनों में से लगभग 4 लाख 17 हज़ार 500 सौ महिला व 1 लाख 87 हजार 500 पुरुष अभ्यर्थी हैं|

Coordinator Dr. Ravi Gupta said that the committee has taken this decision keeping in mind better monitoring of the examination. Out of 6 lakh 5 thousand applications, there are about 4 lakh 17 thousand 500 female and 1 lakh 87 thousand 500 male candidates.

18 हज़ार 100 अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी में प्रश्न पत्र चाहा हैं। जो कुल आवेदनों का तीन प्रतिशत से भी कम हैं| 41 जिलों में होने वाली इस परीक्षा में सबसे अधिक 44 हज़ार ने जयपुर जबकि सबसे कम लगभग 4 हज़ार ने खैरथल तिजारा को परीक्षा केंद्र के रूप में चुना है|

18 thousand 100 candidates have asked for the question paper in English. Which is less than three percent of the total applications. In this exam to be held in 41 districts, the maximum 44 thousand have chosen Jaipur while the minimum about 4 thousand have chosen Khairthal Tijara as the exam center.

सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि जिला समन्वयकों से प्राप्त परीक्षा केंद्रों की जानकारी अनुसार उनका आवंटन किया जा रहा है। 5 हज़ार सात 700अभ्यर्थियों ने भरे हुए ऑनलाइन फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन किया हैं |

Co-coordinator Dr. Sandeep Hooda said that the allocation of examination centers is being done as per the information received from the district coordinators. 5 thousand seven hundred candidates have applied for correction of errors in the filled online form.

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है। एडमिट कार्ड 25 मई को जारी किए जाएंगे। परीक्षा 1 जून को होगी। रिजल्ट 18 जून को घोषित किया जाएगा।

The schedule of Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2025 has been released. Admit cards will be issued on 25th May. The exam will be held on 1st June. The result will be declared on 18th June.

राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा-2024 (प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य/संस्कृत हेतु प्रवेश परीक्षा) के प्रवेश-पत्र नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें 🎖️👇

https://predeledraj2025.in

🔹प्रक्रिया : ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर “Admit Card” Option पर क्लिक कर “Application Number एवं DOB” Fill कर दिए गए रिक्त Box में ✅ कर “Proceed” Option पर क्लिक कर उपयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रवेश-पत्र डाॅउनलोड करें।

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://predeledraj2025.in/ पर जाकर जानकारी देख सकते हैं। शेड्यूल में काउंसलिंग की तिथि भी शामिल है।

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (VMOU) द्वारा आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट दिए लिंक predeledraj2025.in पर अपने फॉर्म संख्या व जन्म तारीख भरकर डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम 1 जून को होगा।

समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के सभी 41 जिलों में आयोजित होने वाली परीक्षा के 820 केंद्र हैं। पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगी| परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ अपना मूल पहचान पत्र, काला या नीला बॉलपेन व एक नया रंगीन पासपोर्ट फोटो लाना होगा| केंद्र पर मोबाइल या किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं है।

सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया कि परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए है। प्रवेश पत्र पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करने पर अभ्यर्थी की पहचान पुख्ता की जा सकेग। अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच की जाएगी।

इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा समय से आधा घंटे पहले सेंटर के एंट्री बंद कर दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top